- 2.40 लाख डॉलर इनामी राशि, श्रीकांत, प्रणय, उन्नति की चुनौती
- ओकुहारा पहुंचीं, जमकर अभ्यास, 25 नवंबर से क्वालीफायर मुकाबले
लखनऊ। सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल एचएसबीसी वर्ल्ड टूर सुपर-300 बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी लखनऊ पहुंच चुके हैं। टूर्नामेंट बीबीडी बैडमिंटन अकादमी में होगा और खिलाड़ियों ने बीबीडी, मिनी स्टेडियम व 35वीं वाहिनी पीएसी कोर्ट पर अभ्यास किया।
सोमवार को भारतीय दिग्गजों में 2016 के चैंपियन के. श्रीकांत, एच.एस. प्रणय, प्रियांशु राजावत और उन्नति हुड्डा अपनी तैयारी परखते दिखे। महिला एकल में पूर्व विश्व चैंपियन नोजोमी ओकुहारा तथा महिला युगल विजेता त्रिशा जॉली-गायत्री गोपीचंद भी कोर्ट पर उतरीं। चैंपियनशिप के पहले दौर में कई भारतीय खिलाड़ी एक-दूसरे के खिलाफ उतरेंगे।
श्रीकांत की भिड़ंत मीराबा लुवांग से और प्रणय की कविन थंगम से होगी। उन्नति हुड्डा का मुकाबला आकर्षी कश्यप से होना है। आयोजन सचिव सुधर्मा सिंह ने बताया कि क्वालीफायर 25 नवंबर सुबह 9 बजे से शुरू होंगे। टूर्नामेंट के मुख्य प्रायोजक अडानी, इन्वेस्ट यूपी, मिगसन, एपको, ओमैक्स और विराज ग्रुप हैं। भारतीय बैडमिंटन प्रशंसक घरेलू शटलरों से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद लगाए हुए हैं।

