· गोल्फ चौराहे पर किसान ने परिवार संग किया आत्मदाह का प्रयास
· तैनात पुलिस ने पेट्रोल छीनकर बचाई जान
· उन्नाव निवासी किसान का जमीन विवाद से जुड़ा मामला
लखनऊ। राजधानी के गोल्फ चौराहे पर रविवार सुबह उन्नाव के किसान जगदीश यादव ने परिवार के 10 सदस्यों के साथ आत्मदाह करने की कोशिश की। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने पेट्रोल का डिब्बा छीनकर सभी को सुरक्षित बचा लिया। बाद में पुलिस उन्हें थाने ले गई।
जगदीश के मुताबिक, गांव में जमीन को लेकर स्थानीय निवासी सूरज से विवाद चल रहा है। आरोप है कि विवाद खत्म होने के बावजूद पुलिस सूरज की तरफदारी कर रही है। 21 नवंबर को दोनों पक्षों में हुए मारपीट के बाद एससी-एसटी एक्ट सहित संगीन धाराओं में उन पर केस दर्ज कर दिया गया, जबकि उनकी शिकायत नहीं सुनी गई।
पुलिस का कहना है कि परिवार को उन्नाव पुलिस के हवाले किया गया है और पूरे मामले की जांच की जाएगी। यदि किसी के उकसावे में आत्मदाह का प्रयास किया गया है तो उस पर भी सख्त कार्रवाई होगी।

