समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों को समय पर खाद उपलब्ध न होना गंभीर समस्या है।
लखनऊ। प्रदेश में खाद की उपलब्धता को लेकर किसानों की चिंताएं बढ़ती जा रही हैं। कई स्थानों पर किसानों को उर्वरक के लिए लंबी कतारों में लगना पड़ रहा है। इसी मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार को घेरते हुए कहा है कि कृषि व्यवस्था अव्यवस्थित होती जा रही है और बिचौलियों की भूमिका बढ़ी है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को जारी बयान में कहा कि किसानों को समय पर खाद उपलब्ध न होना गंभीर समस्या है। उनका कहना है कि फसल खरीद-बिक्री में किसानों को उचित दाम नहीं मिल पा रहे, जबकि बिचौलियों को इसका फायदा पहुंच रहा है।
चुनावी तैयारी और मतदाता सूची पर ध्यान
चुनाव नज़दीक होने के कारण मतदाता सूची (SIR) अपडेट का काम भी तेज़ी से चल रहा है, लेकिन इस प्रक्रिया को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। विपक्ष का दावा है कि कई मतदाताओं तक फार्म अभी बंटे ही नहीं हैं, जिससे उनके नाम सूची से कटने की आशंका है। अखिलेश यादव ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं कि वे बूथ स्तर पर सतर्क रहकर मतदाताओं की मदद करें, ताकि किसी का वोट न छूटे।
आयोग से समय बढ़ाने की मांग
शादी-विवाह के सीजन और ग्रामीण इलाकों में बड़ी आबादी को देखते हुए विपक्ष ने चुनाव आयोग से एसआईआर की समयसीमा तीन महीने बढ़ाने की मांग भी उठाई है। उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश जैसे विशाल राज्य में लाखों नए वोटरों को जोड़ना अभी संभव नहीं हो पा रहा।

