मंदिर से लौटते हुए रौंदा, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
हाथरस के इगलास रोड स्थित नगला हेमा गांव में शनिवार सुबह तेज रफ्तार डंपर ने शिक्षामित्र मां और उसके 14 वर्षीय बेटे को कुचल दिया। दोनों मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के समय महिला अपनी तीनों संतानों के साथ मंदिर से पैदल लौट रही थीं।
दो बच्चे बचे, बड़ी बेटी ने देखा भयावह मंजर
डंपर की चपेट में आने से मां और बेटा सड़क पर गिर पड़े, जबकि साथ चल रही बड़ी बेटी और चार वर्षीय छोटा बेटा बाल-बाल बच गए। बेटी की चीख सुनकर आसपास के लोग और परिवारजन दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है। मृतका के पति त्रिभुवन ने आरोपी चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि चालक की तलाश की जा रही है और जल्द गिरफ्तारी होगी।
डंपरों की तेज रफ्तार से ग्रामीण डरे—“रोज़ बनते हैं हादसे”
ग्रामीणों ने बताया कि हाईवे निर्माण कार्य और कॉलोनी विकास के चलते क्षेत्र में दिन-रात डंपरों का आवागमन बढ़ गया है। तेज गति और लापरवाही के कारण स्थानीय लोग हर समय जान खतरे में महसूस करते हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है।

