साल 1998 में एक ऐसी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जो बदले की आग पर बेस्ड थी और बहुत हद तक शाहरुख खान की फिल्म ‘बाजीगर’ की तरह थी. उस फिल्म का नाम था ‘सोल्जर’ और इस फिल्म से बॉबी देओल बॉक्स ऑफिस पर छा गए थे. बॉबी इस फिल्म के जरिए अकेले उस साल सारे सुपरस्टार पर भारी पड़े थे.

नई दिल्ली. बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता बॉबी देओल पिछले 3 दशक से फिल्मों में काम करते नजर आ रहे हैं. आज हम आपको बॉबी की उस फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आज के ही दिन 20 नवंबर 1998 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

उस फिल्म का नाम था ‘सोल्जर’. बॉबी देओल की ‘सोल्जर’ रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी. लोगों को यह फिल्म बेहद पसंद आई थी और यही वजह थी कि 8.25 करोड़ में बनकर तैयार हुई इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड कुल 38.88 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

इतना ही नहीं, फिल्म ‘सोल्जर’ साल 1998 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनकर उभरी थी. उसी साल रिलीज हुई शाहरुख खान की ‘दिल से’, सलमान खान की ‘प्यार किया तो डरना क्या’, आमिर खान की ‘गुलाम’… जैसी फिल्में भी कमाई के मामले में ‘सोल्जर’ को पछाड़ नहीं पाई थी.

1998 में फिल्म ‘सोल्जर’ के जरिए नए नवेले एक्टर बॉबी देओल सारे सुपरस्टार पर अकेले भारी पड़ गए थे. बता दें, सोल्जर 1998 की एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी, जिसका निर्देशन अब्बास-मस्तान ने किया था.

इस फिल्म को सचिन भौमिक और श्याम गोयल ने लिखा था और टिप्स इंडस्ट्रीज ने इसका निर्माण किया था. फिल्म में बॉबी देओल के साथ प्रीति जिंटा लीड एक्ट्रेस के रूप में नजर आई थीं. साथ ही राखी गुलजार, फरीदा जलाल, सुरेश ओबेरॉय, दलीप ताहिल, शरत सक्सेना, सलीम गौस और आशीष विद्यार्थी सहायक भूमिकाओं में थे.

इस फिल्म को शाहरुख खान की ‘बाजीगर’ से भी जोड़कर देखा गया था. ‘सोल्जर’ की कहानी ‘बाजीगर’ की तरह ही गढ़ी गई थी. बता दें, फिल्म की सफलता के बाद इसे 2000 में धालीवुड में ‘जामिन नाई’ और 2009 में तमिल में ‘विल्लू’ के रूप में रीमेक किया गया था.

बता दें, उनके 30 साल के फिल्मी करियर में काफी उतार-चढ़ाव भी देखने को मिला. 1995 में फिल्म ‘बरसात’ से बॉलीवुड में धमाकेदार डेब्यू करने वाले बॉबी के शुरुआती 6 साल काफी अच्छा रहा, लेकिन उसके बाद वह लगातार असफल साबित होते चले गए.

उन्होंने कभी हार नहीं मानी, और फिर एक विलेन के रूप में बॉलीवुड वापसी की. उनका विलेन अवतार लोगों को काफी पसंद आ रहा है और यही वजह है कि अब वह निगेटिव रोल की तरफ ही अपना रुख कर रहे हैं. लोगों को उनकी फिल्म ‘एनिमल’ के दूसरे पार्ट की बड़ी बेसब्री से इंतजार भी है.

