रामलला दरबार पहुंचे सीएम योगी, हनुमानगढ़ी पहुंचकर लिया आशीर्वाद, निषाद बस्ती में बांटे उपहार

Anoop

October 20, 2025

सीएम योगी ने अयोध्या पहुंचकर रामलला और हनुमानगढ़ी के किए दर्शन

मुख्यमंत्री ने हनुमानगढ़ी मंदिर के गद्दीनशीन महंत प्रेमदास से भी भेंट की

अयोध्या। भव्य दीपोत्सव और नया विश्व कीर्तिमान बनने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार की सुबह संकट मोचन हनुमानगढ़ी पहुंचे जहां दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया। यहां उन्होंने विधि-विधान से पूजन कर भगवान श्री हनुमान से प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और कल्याण की मंगल कामना की। मुख्यमंत्री ने हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत प्रेमदास से भेंट की। मुख्यमंत्री के आगमन पर पूरा मंदिर परिसर “जय श्रीराम” के उद्घोष से गूंज उठा। संतों और पुजारियों ने पारंपरिक विधि-विधान से भव्य स्वागत किया।


हनुमानगढ़ी से निकलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीधे श्रीराम जन्मभूमि परिसर पहुंचे। जहां प्रभु श्रीरामलला के दरबार में हाजिरी लगाई, प्रभु की आरती की मंदिर की परिक्रमा कर मंगलकामना की।


दर्शन-पूजन कर किया श्रद्धालुओं का अभिवादन
सीएम योगी ने राम दरबार में भी दर्शन-पूजन कर प्रदेश की उन्नति और कल्याण की प्रार्थना की। दर्शन के बाद मंदिर परिसर से उनके बाहर निकलते ही श्रद्धालुओं ने जयघोष कर उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन स्वीकार किया और बच्चों को आशीर्वाद दिया। उन्होंने निषाद बस्ती में नागरिकों, बच्चों को उपहार भेंट किए।

प्रदेशवासियों को दी दीपावली की शुभकामनाएं

अयोध्या प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने प्रदेशवासियों के सुखी व समृद्ध जीवन की कामना की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *