गैर वरीय यूपी के अनुज कुमार व आशी शमशेरी उलटफेर भरी जीत से क्वार्टर फाइनल में

Anoop

October 14, 2025

आइटा सुपर सीरीज अंडर-18 बालक व बालिका टेनिस टूर्नामेंट

यूपी के अनुरुद्ध कुमार, राघव प्रभु, ऋषि यादव व सानिध्य भी अंतिम आठ में

लखनऊ। गैर वरीय उत्तर प्रदेश के अनुज कुमार ने आइटा सुपर सीरीज अंडर-18 बालक व बालिका टेनिस टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। पांचवीं वरीय उत्तर प्रदेश के अनुरुद्ध कुमार, छठीं वरीय राघव प्रभु, तीसरी वरीय ऋषि यादव व आठवीं वरीय सानिध्य डी.द्विवेदी ने भी अंतिम आठ में जगह बना ली।

उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में स्पोर्ट्स डेवलपमेंट सोसायटी (एसडीएस) द्वारा लामार्टिनियर कॉलेज स्थित लामार्टिनियर लॉन टेनिस फैसिलिटी में आयोजित टूर्नामेंट का प्रायोजक शालीमार ग्रुप है।

बालिका एकल में उत्तर प्रदेश की मिराया अग्रवाल ने अंतिम आठ में जगह बनाई, जिन्होंने प्रदेश की ही अनुषा सिंह को 6-0, 6-0 से हराया जबकि यूपी की आशी शमशेरी ने द्वितीय वरीय दिल्ली की मानवी राठी को 6-4, 0-6, 6-2 से हराया। 

बालक एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में गैर वरीय उत्तर प्रदेश के अनुज कुमार ने कोर्ट पर सटीक सर्विस और बेहतरीन शॉट की बदौलत चौथी वरीय उत्तर प्रदेश के आर्यमान चव्हाण को सीधे सेटों में एकतरफा 6-3, 6-4 से हराकर सबकों चौंका दिया।

पांचवीं वरीय यूपी के अनुरुद्ध कुमार ने उत्तर प्रदेश के हर्ष सिंह को 6-3, 3-6, 7-5 से मात दी। छठीं वरीय यूपी के राघव प्रभु ने महाराष्ट्र के शौर्य बिराजदार को 6-1, 6-3 से हराया, जबकि तीसरी वरीय यूपी के ऋषि यादव ने दिल्ली के कनिष्क तोमर को 6-1, 6-3 से पराजित किया।

आठवीं वरीय उत्तर प्रदेश के सानिध्य डी.द्विवेदी ने वंशराज जलोटा को 6-1, 6-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। दूसरी ओर शीर्ष वरीय हरियाणा के हर्ष मलिक ने उत्तर प्रदेश के अंश सक्सेना को 6-0, 6-1 से और हरियाणा के यज मलिक ने उत्तर प्रदेश के मो.शीज को 7-6(3), 6-3 से मात दी।

बालिका एकल प्री क्वार्टर फाइनल में महाराष्ट्र की शिरीमोयी कामत ने छठीं वरीय दिल्ली की रूहिन कौशल के खिलाफ 6-4, 4-6, 6-2 से उलटफेर भरी जीत दर्ज की। शीर्ष वरीय दिल्ली की स्नेह नंदल ने महाराष्ट्र की दिया मनोज अग्रवाल को 6-3, 4-6, 7-5 से हराया।  



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *