कैंट विधानसभा में 83 करोड़ और मध्य में 1.34 करोड की लागत विकास के कार्यों का शिलान्यास

Anoop

October 11, 2025

ग्रामीण अभियंत्रण विभाग उत्तर प्रदेश की त्वरित आर्थिक विकास योजना 2024-25 के अंतर्गत

14 विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया वरिष्ठ नेताओं रहे मौजूद

लखनऊ। रक्षामंत्री एवं लखनऊ के लोकप्रिय सांसद की प्रेरणा से ग्रामीण अभियंत्रण विभाग उत्तर प्रदेश की त्वरित आर्थिक विकास योजना 2024-25 के अंतर्गत लखनऊ कैंट विधानसभा में 0.83 करोड़ के 4 कार्य और मध्य विधानसभा क्षेत्र में 1.34 करोड रुपए  से 10 कार्य कुल 2.17 करोड़ लागत से होने वाले 14 विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक  ने भाजपा वरिष्ठ नेता नीरज सिंह, सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, महापौर सुषमा खर्कवाल, मध्य विधानसभा उपविजेता रजनीश गुप्ता की मौजूदगी में संपन्न हुआ।

मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि सहकारिता भवन में आयोजित  शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि लखनऊ के विकास का सपना जो हमारे पूज्य अटल जी ने देखा था उसको धरातल पर उतारने का कार्य हमारे सांसद और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी कर रहे हैं। सिर्फ लखनऊ वासियों की वर्तमान आवश्यकताओं और मांग के अनुसार ही कार्य नहीं हो रहे हैं बल्कि अगले 30- 40 सालों में भी जो लखनऊ के विकास के अनुसार जो आवश्यकताएं है उन सभी को ध्यान में रखते हुए आज लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार काम हो रहे हैं।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी लखनऊ एक विकसित शहर के रूप में अपनी पहचान बना चुका है। अगर आम जीवन स्तर की बात करें तो आज दिल्ली और अन्य महानगरों से भी बेहतर व्यवस्थाएं आज लखनऊ में उपलब्ध है। भाजपा वरिष्ठ नेता नीरज सिंह ने कहा कि बहुत से ऐसे कार्यों की जिनकी हमने कल्पना भी नहीं की थी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी के सतत प्रयासों से उन कामों को भी हम लखनऊ में साकार  होते हुए देख रहे  हैं।

रिंग रोड, ओवर ब्रिज, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों का सौंदर्यीकरण मेट्रो संचालन और विस्तारीकरण जैसे अनेकों कार्यो से हमारे नेतृत्व ने यह सिद्ध किया है कि हम सत्ता के लिए नहीं  समाज की जरूरत के कार्यों को पूरा करने के लिए ही हम सरकार में आए है। लखनऊ को  विकास के एक नए मॉडल के रूप में स्थापित करने की दिशा में सभी आवश्यक कार्य हो रहे हैं।नीरज सिंह ने कहा की  लखनऊ आज सांस्कृतिक विरासत के साथ विकास और आधुनिकता की मिसाल  बन चुका है

सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रयास से यातायात को सुलभ करने के लिए रिंग रोड सहित, अनगिनत ओवर ब्रिजों का निर्माण हुआ है। नवाबों के शहर के साथ अब  ब्रह्मेस्त्र लखनऊ की पहचान है। हमारे सांसद राजनाथ सिंह लखनऊ के  विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।

आनंद द्विवेदी ने कहा कि लखनऊ विकास की नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है। आमजन की जो भी आवश्यकताएं संगठन की ओर से भी माननीय रक्षा मंत्री जी को अवगत कराई जाती है वह सदैव प्राथमिकता के आधार पर पूरी हुई है। महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि रक्षा मंत्री जी और मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से लखनऊ को आधुनिक, सुविधायुक्त और जनहितकारी बनाने का सपना निरंतर सरकार हो रहा है।

कार्यक्रम में रमेश तूफानी, महामंत्री पुष्कर शुक्ला, बनवारी लाल कंछल, चरणजीत गांधी,सौरभ वाल्मीकि,मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग , पार्षद गिरीश गुप्ता, नरेंद्र शर्मा, राहुल मिश्रा, राजीव बाजपेई, मंडल अध्यक्ष एस पी कंचन, धर्मेंद्र मिश्रा, मनोज रस्तोगी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी और कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *