थम नहीं रही ‘कांतारा चैप्टर 1’ की रफ्तार

Anoop

October 8, 2025

‘कांतारा चैप्टर 1′ बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है. फिल्म ने रिलीज के सिर्फ छह दिनों में दुनियाभर में ₹400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं भारत में फिल्म का कुल नेट कलेक्शन ₹290.5 करोड़ पहुंच गया है.

भाषानुसार कलेक्शन:
    •    हिंदी (Hi): ₹93.5 करोड़
    •    कन्नड़ (Ka): ₹89.35 करोड़
    •    तेलुगु (Te): ₹57.4 करोड़
    •    तमिल (Ta): ₹27.25 करोड़
    •    मलयालम (Mal): ₹23 करोड़

दिलचस्प बात यह है कि मूल रूप से कन्नड़ भाषा में बनी यह फिल्म हिंदी में बाकी सभी भाषाओं से आगे निकल गई है. सिर्फ छह दिनों में हिंदी वर्जन ने ₹93.5 करोड़ का कारोबार कर लिया, जो इस बात का सबूत है कि फिल्म के प्रति हिंदी दर्शकों का आकर्षण बाकी भाषाई क्षेत्रों से ज्यादा है. न फिल्म में कोई खान हैं, न ही दक्षिण के बड़े सुपरस्टार, फिर भी ‘कांतारा’ ने हिंदी बेल्ट में अपनी मजबूत पकड़ बना ली है. जबसे फिल्म रिलीज हुई है, इसके हिंदी वर्जन का प्रदर्शन या तो कन्नड़ के बाद दूसरे नंबर पर रहा या कई बार शीर्ष पर पहुंच गया.

ट्रेड पंडित मान रहे हैं कि मिक्स रिव्यू के बावजूद फिल्म की कहानी, इसके भव्य विजुअल्स और लोककथा जैसी जड़ों से जुड़ी अपील ने दर्शकों को बांधे रखा है. सवाल यही है क्या ‘कांतारा’ के पहले भाग की यादें दर्शकों को फिर सिनेमाघरों तक खींच लाई हैं? या फिर हिंदी दर्शक अब वाकई अपनी मिट्टी से जुड़ी कहानियों की ओर लौट रहे हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *