यूपी स्टेट एक्वाथलॉन चैंपियनशिप की गौतमबुद्ध नगर ने जीती ओवरऑल विजेता ट्रॉफी, लखनऊ बना उपविजेता

Anoop

September 22, 2025

यूपी ट्रायथलॉन एसोसिएशन की ओर से भारतीय खेल प्राधिकरण, क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ में हुई प्रतियोगिता

लखनऊ में आयोजित चैंपियनशिप में मेजबान लखनऊ 1 स्वर्ण व 2 रजत पदक के साथ उपविजेता रहा

लखनऊ। गौतमबुद्ध नगर ने यूपी स्टेट एक्वाथलॉन चैंपियनशिप-2025 में 2 स्वर्ण व 2 रजत पदक के साथ ओवरऑल ट्रॉफी जीती। उत्तर प्रदेश ट्रायथलॉन एसोसिएशन की ओर से भारतीय खेल प्राधिकरण, क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ में रविवार को आयोजित चैंपियनशिप में मेजबान लखनऊ 1 स्वर्ण व 2 रजत पदक के साथ उपविजेता रहा।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि रविन कपूर (निदेशक, उत्तर प्रदेश तैराकी एसोसिएशन) ने पुरस्कार वितरित किए। यूपी ट्रायथलॉन एसोसिएशन के सचिव संदीप मिश्रा ने बताया कि चयनित उत्तर प्रदेश टीम आगामी 10 से 12 अक्टूबर 2025 को भोपाल में  होने वाली राष्ट्रीय एक्वाथलॉन चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेगी। इस अवसर पर जितेंद्र सोनकर, सचिन त्रिपाठी, अशुतोष त्रिपाठी, रविन्द्र सोनकर एवं नीरज मिश्रा मौजूद रहे।

जूनियर बालक:- स्वर्ण : हरीथ ओबेराय, रजत : समीर सिंह (लखनऊ), कांस्य : प्रियांशु करकोटी (बरेली)। जूनियर बालक :- रोज़ल ख़ान (बरेली)। सब जूनियर बालक : – अंश खुराना (लखनऊ), स्वर्ण : अर्गदीप बिस्वास (लखनऊ), कांस्य : शिशुपाल प्रजापति (देवरिया)। सब जूनियर बालिका :- स्वर्ण : गीतिका चौहान (गौतमबुद्ध नगर), रजत : आन्या सांगवान (गौतमबुद्ध नगर), कांस्य : सृष्टि तिवारी (लखनऊ) को पुरस्कृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *