यूपी में बुधवार देर रात आधा दर्जन शिक्षाधिकारियों के तबादले
जल्द ही प्रदेश के कुछ अन्य जिलों में भी बीएसए की होगी तैनाती
लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन ने देर रात आधा दर्जन से अधिक शिक्षा अधिकारियों का तबादला किया है। इसमें अयोध्या, रायबरेली, बनारस, मथुरा, बिजनौर समेत कई जिलों के बीएसए बदले गए हैं। जल्द ही कुछ अन्य जिलों में भी बीएसए की तैनाती की जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग के वेद प्रकाश राय के अनुसार लालचंद्र को बीएसए अयोध्या, अनुराग श्रीवास्तव को बीएसए वाराणसी, रतन कीर्ति को बीएसए मथुरा, सचिन कसाना बीएसए बिजनौर बनाया गया है।
बीएसए उन्नाव संगीता सिंह को मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक गोरखपुर, बीएसए रायबरेली शिवेंद्र प्रताप सिंह को उप प्राचार्य लखनऊ डायट, गाजीपुर बीएसए हेमंत राव को मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक वाराणसी, बीएसए बिजनौर योगेंद्र कुमार को पाठ्य पुस्तक अधिकारी, लखनऊ बनाया गया है।