बप्पा श्री नारायण वोकेशनल इंटर कॉलेज में समग्र शिक्षा अभियान के तहत
भव्य विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया
लखनऊ। बप्पा श्री नारायण वोकेशनल इंटर कॉलेज में समग्र शिक्षा अभियान के तहत भव्य विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी का शुभारंभ उप-प्रबंधक डॉ. मौलेंदु मिश्रा ने किया। बतौर विशिष्ट अतिथि उपाध्यक्ष टीएन मिश्र, कार्यक्रम आयोजक प्रधानाचार्य अनुराग दीक्षित, उप-प्रधानाचार्य डॉ. उमाकांत वाजपेई ने शामिल होकर अपने प्रेरणादायी शब्दों से विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
निर्णायक मंडल में एपी सेन गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या उषोशी घोष, विज्ञान शिक्षक राम प्रकाश तिवारी व बीएसएनवी इंटर कॉलेज के उप-प्रधानाचार्य डॉ. उमाकांत वाजपेई शामिल रहे। बीएसएनवी गर्ल्स इंटर कॉलेज से अपर्णा सान्याल व एपी सेन गर्ल्स इंटर कॉलेज से पूजा शर्मा की मौजूदगी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। विद्यालय प्रबंधक स्वास्थ्य कारणों से शामिल नहीं हो पाए। उन्होंने अपने अपने बधाई संदेश से स्टूडेंट्स को शुभाशीष दिए। प्रदर्शनी में विद्यालय के विभिन्न वर्गों के 70 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपने नवप्रयोगों पर आधारित मॉडल्स प्रदर्शित किए।

प्रमुख आकर्षण रहे – स्मार्ट रेलवे प्लेटफार्म, आर्टीफिशियल डायमंड फिटकरी, एयर प्यूरीफायर, वायरलेस वाईफाई, होलोग्राम,हाइड्रोलिक ब्रिज व इनोवेटिव आइनिक ट्रस्टर। पिछले वर्ष राज्य स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता का द्वितीय पुरस्कार प्राप्त क्वॉंटम कंप्यूटर मॉडल। प्रदर्शनी का संचालन विज्ञान प्रभारी प्रमिला रावत, सह प्रभारी सौरभ पांडे व समिति सदस्य अवंतिका यादव ने किया।
इस अवसर पर आलोक भारद्वाज, विनोद कुमार सिंह, विकास बाजपेई, प्रशांत दीक्षित, रिंकी वर्मा सहित विद्यालय परिवार का भरपूर सहयोग रहा। कैप्टन राजेश कुमार त्रिपाठी, धर्मेंद्र कुमार, आशुतोष मिश्रा एवं सीमा अवस्थी का विशेष सहयोग रहा। आए हुए सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों की रचनात्मकता और मेहनत की सराहना की।

