यूपी में बिजली व्यवस्था में बड़ा बदलाव होने जा रहा है
बिजली विभाग नए कनेक्शन में सिर्फ प्रीपेड मीटर लगाएगा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नया बिजली कनेक्शन लेने पर अब प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। इस बारे में यूपी पॉवर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार ने सभी विद्युत वितरण निगम के निदेशकों को निर्देश जारी कर दिया है। प्रदेश में पहले से लगे मीटरों को बदला जा रहा है। उन्हें हटा कर नया स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाया जा रहा है। अब तक प्रदेश में करीब 37 लाख मीटर लगाए गए हैं। ऐसे में कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार ने सभी निगमों को निर्देश दिया है कि नए कनेक्शन देते वक्त स्मार्ट प्रीपेड मीटर ही लगाया जाए। ताकि भविष्य में उसे बदलने की जरूरत न पड़े।
यह भी निर्देश दिया है कि कृषि उपभोक्ताओं को अभी इसके दायरे में नहीं रखा जाएगा।। अन्य सभी उपभोक्ताओं के खराब मीटर बदलने अथवा भार वृद्धी पर मीटर बदलने के दौरान प्री-पेड स्मार्ट मीटर ही लगाए जाएंगे। जहां अभी स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है वहां पर जब यह कार्य प्रारंभ किया जाएगा तो वहां भी स्वतः ही यही व्यवस्था लागू होती रहेगी।
प्रबंध निदेशक ने यह भी निर्देश दिया गया है कि मीटर बदलते समय विशेष सावधानी बरतें। जिन उपभोक्ताओं के यहां मीटर खराब हैं, जले हुए हैं, टर्मिनल प्लेट जली है, नो डिस्प्ले या अन्य प्रकार की खराबी है, वहां स्मार्ट मीटर लगाते समय सभी औपचारिकता पूरी की जाए।

