केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हुई चैंपियनशिप में लखनऊ के पहले दिन 3 स्वर्ण, 4 रजत व 2 कांस्य
यूपी अंडर वाटर स्पोर्ट्स एवं फिन स्वीमिंग एसोसिएशन की ओर से आयोजित हुई चैंपियनशिप
लखनऊ। शहर के खिलाड़ियों ने पांचवीं यूपी स्टेट अंडर वाटर स्पोर्ट्स एवं फिन स्वीमिंग चैंपियनशिप के पहले दिन शानदार प्रदर्शन कर 3 स्वर्ण, 4 रजत व 2 कांस्य पदक जीते। यूपी अंडर वाटर स्पोर्ट्स एवं फिन स्वीमिंग एसोसिएशन की ओर से केडी सिंह बाबू स्टेडियम के तरणताल में हुई चैंपियनशिप में देवरिया ने 6 स्वर्ण व 4 रजत जीते। लखनऊ के लिए बालिका जूनियर ई 200 मीटर बाई-फिन में इनाया कौशिक ने स्वर्ण और आकायेशा सिंह ने रजत पदक जीते।
पांचवीं यूपी स्टेट अंडर वाटर स्पोर्ट्स एवं फिन स्वीमिंग चैंपियनशिप
मी.बाई- फिन में रेयांश कुलश्रेष्ठ बी ने स्वर्ण व रूद्रांश कुलश्रेष्ठ ने रजत पदक अपने नाम किए। बालिका जूनियर डी 200 मीटर बाई-फिन में आलिया नावेद ने स्वर्ण पदक जीता। बालक जूनियर बी 200 मी.सरफेस मोनो फिन में आर्यन मिश्रा व बालक जूनियर डी 200 मीटर सरफेस मोनो फिन में अर्जुन तिवारी ने रजत जीते। कांस्य पदक विजेताओं में बालक जूनियर 200 मीटर बाई-फिन में अंश खुराना व बालक जूनियर सी 200 मीटर सरफेस मोनो फिन में आद्विक कौशिक कांस्य पदक विजेता रहे।
इससे पूर्व उद्घाटन मुख्य अतिथि कुंवर रघुराज प्रताप सिंह (कुण्डा विधायक व उत्तर प्रदेश अंडरवाटर स्पोर्ट्स एवं फिन स्वीमिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष) सहित अति विशिष्ट अतिथिगण पवन सिंह चौहान (एमएलसी व उत्तर प्रदेश अंडरवाटर स्पोर्ट्स एवं फिन स्वीमिंग एसोसिएशन के संरक्षक), इंजी. अवनीश कुमार सिंह (एमएलसी) एवं डा.आनन्देश्वर पाण्डेय (महासचिव, उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन एवं उत्तर प्रदेश अंडरवाटर स्पोर्ट्स एवं फिन स्वीमिंग एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक) ने किया।
विशिष्ट अतिथि पुष्पेंद्र प्रताप सिंह (संस्थापक, पुष्प फाउंडेशन), गोविंद मिश्रा (प्रबंधक, यथार्थ ग्रुप ऑफ कंपनीज), रवि सिंह चौहान (प्रबंधक, चौहान टीवीएस) की भी गरिमामयी मौजूदगी रही। इससे पूर्व अतिथिगण का स्वागत उत्तर प्रदेश अंडर वाटर स्पोर्ट्स एवं फिन स्वीमिंग एसोसिएशन के महासचिव नरेंद्र सिंह चौहान ने किया।अजीत शुक्ला (एडवोकेट एवं सामाजिक कार्यकर्ता) सहित उत्तर प्रदेश अंडर वाटर स्पोर्ट्स एवं फिन स्वीमिंग एसोसिएशन की कोषाध्यक्ष रचना सिंह, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी पुष्पा मिश्रा, राष्ट्रीय खिलाड़ी सतीश यादव, खेल प्रमोटर असित सिंह व अन्य मौजूद रहे।
पहले दिन की स्पर्धाओं में बालक जूनियर 200 मी.बाई फिन में देवरिया के संचित पाण्डेय ने स्वर्ण व अनुराग चौहान ने रजत एवं लखनऊ के अंश खुराना ने कांस्य पदक जीते। बालक जूनियर डी 200 मी.बाई फिन में देवरिया के अंश प्रताप सिंह ने स्वर्ण व राज यादव ने रजत एवं वाराणसी के आदित्य साहनी ने कांस्य पदक जीते। बालक जूनियर ई 200 मी.बाई फिन में देवरिया के आयुष चौहान ने स्वर्ण एवं आदर्श गुप्ता ने रजत पदक जीते।
बालिका जूनियर ई 200 मी.बाई- फिन में लखनऊ की इनाया कौशिक ने स्वर्ण एवं आकायेशा सिंह ने रजत पदक जीते। बालक जूनियर ई 200 मी.बाई फिन में लखनऊ के रेयांश कुलश्रेष्ठ बी ने स्वर्ण एवं रूद्रांश कुलश्रेष्ठ ने रजत पदक जीते। बालिका जूनियर डी 200 मी.बाई फिन में लखनऊ की आलिया नावेद ने स्वर्ण पदक जीते। बालक जूनियर डी 200 मी.सरफेस मोनो फिन में देवरिया के राज यादव ने स्वर्ण व लखनऊ के अर्जुन तिवारी ने रजत पदक जीते।
जिला तैराकी चैंपियनशिप में सीएमएस का दबदबा
स्विमिंग वेलफेयर सोसायटी के द्वारा आयोजित जिला तैराकी चैंपियनशिप के परिणाम इस प्रकार हैं:- बालक ग्रुप 1-200 मी.फ्री स्टाइल में सीएमएस राजेंद्र नगर प्रथम के शिव जायसवाल ने स्वर्ण, एलपीसी गोमतीनगर के प्रिंस ने रजत व सीएमएस अलीगंज के कृष्णा दुबे ने कांस्य पदक जीते।
बालिका ग्रुप 1-200 मी.फ्री स्टाइल में सीएमएस राजेंद्र नगर की राजुता साहू ने स्वर्ण, डीपीएस गोमतीनगर की अनुकृति ने रजत व सीएमएस चौक की वैष्णवी पाल ने कांस्य पदक जीते। बालक ग्रुप 3-100 मी.फ्री स्टाइल में डीपीएस एल्डिको के सारंग राठौड़ ने स्वर्ण, सीएमएस गोमतीनगर प्रथम के आरव शुक्ला ने रजत व सीएमएस अलीगंज के आराध्य चतुर्वेदी ने कांस्य पदक जीते।
बालिका ग्रुप 3-100 मी.फ्री स्टाइल में सीएमएस कानपुर रोड की अंशिका वर्मा ने स्वर्ण, सीएमएस राजेंद्र नगर प्रथम की शिवी तिवारी ने रजत व सीएमएस गोमतीनगर विस्तार की अंशिका मिश्रा ने कांस्य पदक जीते। बालक ग्रुप 4-100 मी.फ्री स्टाइल में मिलेनियम स्कूल के समर्थ सिन्हा ने स्वर्ण, आरएलबी के तन्मय वर्मा ने रजत व सीएमएस कानपुर रोड के दिव्य राज ने कांस्य पदक जीते।