सरकार की स्पष्ट नीति, साफ नीयत व कार्य करने की दृढ़ इच्छाशक्ति के परिणाम प्रदेश के विकास के रूप में दिखाई दे रहे: मुख्यमंत्री

Anoop

August 22, 2025

मुख्यमंत्री ने एटा में श्री सीमेण्ट प्लाण्ट का उद्घाटन कर संबोधित किया

जवाहरपुर एटा में थर्मल पावर प्लाण्ट से डेढ़ हजार मेगावॉट विद्युत उत्पादन होगा

लखनऊ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार की स्पष्ट नीति, साफ नीयत तथा कार्य करने की दृढ़ इच्छाशक्ति के परिणाम हम सभी को प्रदेश के विकास के रूप में दिखाई दे रहे हैं। यही विकसित तथा आत्मनिर्भर भारत की आधारशिला है। प्रदेश सरकार की नई औद्योगिक नीति के अन्तर्गत आज एटा को श्री सीमेन्ट के रूप में नया उपहार प्राप्त हो रहा है। मुख्यमंत्री एटा में श्री सीमेण्ट प्लाण्ट का उद्घाटन कर विचार व्यक्त कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों की रुचि के कारण जनपद एटा आज विकास की बुलन्दियों को छू रहा है। यहां आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, फोर लेन कनेक्टिविटी तथा अनेक जनकल्याणकारी कार्यक्रमों को आगे बढ़ाया जा रहा है। अब एटा को बेहतरीन कानून-व्यवस्था व  विकास के लिए जाना जाता है। यह वही एटा है, जहां पहले अपराधियों तथा माफियाओं को बोलबाला था। आज एटा की पहचान पावर प्लाण्ट, सीमेण्ट  प्लाण्ट और एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत अपने परम्परागत उद्यम जलेसर के घुंघरू और घण्टे से हो रही है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि एटा के जवाहरपुर में सरकार द्वारा थर्मल पावर प्लाण्ट स्थापित किया गया है। इसके माध्यम से लगभग डेढ़ हजार मेगावॉट विद्युत उत्पादन होता है।

लोगों को स्वच्छ और सुन्दर वातावरण प्रदान करने तथा प्लाण्ट के फ्लाईएश के बेहतरीन उपयोग के लिए श्री सीमेन्ट परिवार ने लगभग साढ़े सात सौ करोड़ रुपये की लागत से यह श्री सीमेन्ट प्लाण्ट स्थापित किया है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिस प्रदेश में सुरक्षा का माहौल होता है, तो वहां के युवाओं को नौकरी व रोजगार के लिए पलायन नहीं करना पड़ता है। आज प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को बिना भेदभाव नौकरी व रोजगार के अनेक अवसर उपलब्ध कराये जा रहे हैं। अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस बल में 60,244 पुलिस कार्मिकों की भर्ती की गयी है। इस भर्ती में एटा के भी अनेक युवा सम्मिलित हैं। योग्य युवाओं के लिए सरकारी व निजी क्षेत्र में अनेक अवसर हैं।


मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में भारत दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। आने वाले 02 वर्षों में दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था होगा। तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था होने का मतलब भारत अपनी उज्ज्वल छवि प्रस्तुत करते हुए दुनिया को अपनी ताकत का एहसास कराएगा। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने वर्ष 2047 तक विकसित भारत की परिकल्पना की है। विकसित भारत के लिए उत्तर प्रदेश को भी विकसित करना होगा। अभी हाल ही में मानसून सत्र के दौरान उत्तर प्रदेश के विधानमंडल में ‘विकसित भारत के विकसित उत्तर प्रदेश‘ के रोड मैप पर आधारित लगातार 24 घंटे तक चर्चा चली है।

प्रदेश के विकास के लिए हमने अनेक सेक्टर तथा थीम तय की हैं। बहुत शीघ्र प्रत्येक जिले में विद्वानों को भेज कर, वहां के युवाओं को अलग-अलग सेक्टर हेतु तैयार कर तथा विकसित भारत के विकसित उत्तर प्रदेश के लिए जनता-जनार्दन से सुझाव लेकर कार्य योजना को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने का कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने श्री सीमेण्ट प्लाण्ट का अवलोकन करने के पश्चात परिसर में पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी‘ सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *