काशी रुद्रास ने नोएडा किंग्स को 88 रनों से किया पराजित, कप्तान करण शर्मा ने लगाया अर्धशतक

Anoop

August 22, 2025

धुआंधार बल्लेबाजी कर काशी रुद्रास ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 173 रन बनाए

अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम में हुआ गुरुवार को रोमांचक मुकाबला

लखनऊ। यूपी T- 20 के गुरुवार को हुए आठवें मुकाबले में काशी रुद्रास ने नोएडा किंग्स को 88 रनों से हराया। काशी की लगातार तीसरी जीत में अभिषेक गोस्वामी, करण शर्मा, कार्तिक यादव व शिवा सिंह ने शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज की।

अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी कर काशी रुद्रास ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 173 रन बनाए। अभिषेक गोस्वामी ने शानदार अर्धशतक (50) मारा। उन्होंने पारी का आगाज प्राशांत वीर और कुणाल त्यागी की गेंदों पर शानदार शॉट्स लगाकर किया। शानदार एक छक्का और कई चौके लगाए। छठे ओवर तक काशी का स्कोर बिना विकेट खोए 57 रन थे।

कप्तान करण शर्मा ने भी 58 रनों की उम्दा पारी खेली। इससे टीम को मजबूती मिली। बीच के ओवर में नोएडा के स्पिनर कार्तिक सिद्धू व प्राशांत वीर ने काशी पर दबाव बना लिया। 13वें से 18वें ओवर तक केवल 35 रन बने और चार विकेट गिरे थे।  आखिर दो ओवरों में शुभम चौबे (18 गेंदों पर नाबाद 30) ने रन बटोरकर स्कोर को 173 तक पहुंचा दिया।

जवाब में नोएडा किंग्स की शुरुआत ठीक नही रही। सुनील कुमार ने पहली ही गेंद पर कप्तान शिवम चौधरी को आउट किया। अनिवेश चौधरी ने आक्रामक बल्लेबाजी कर पावरप्ले में 33 रन बनाए, जिसमें तीन ओवरों में लगातार छक्के भी शामिल रहे। राहुल राजपाल (22) ने भी साझेदारी की। शिवम मावी ने अनिवेश को आउट कर काशी को वापसी दिलाई।

इसके बाद शिवा सिंह और कार्तिक यादव की स्पिन जोड़ी ने नोएडा को बांध दिया। शिवा सिंह ने स्पिन से शानदार दो विकेट झटके। लगातार गेंदों पर रवि सिंह और प्राशांत वीर को बोल्ड कर दिया। कार्तिक यादव ने चार विकेट झटककर नोएडा की पारी को 12वें ओवर में 85 रनों पर समेटा। काशी की इस शानदार जीत में बल्लेबाजों के अलावा शिवा और कार्तिक की स्पिन जोड़ी ने बल्लेबाजी के क्रम को वह ध्वस्त कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *