गौर गोरखपुर लायंस ने नोएडा सुपर किंग्स को पराजित कर जीता मैच, अक्षदीप की बल्लेबाजी और वासु की गेंदबाजी ने किया कमाल

Anoop

August 21, 2025

अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गया यूपी टी-20 मुकाबला 

नोएडा किंग्स को 14 रन से हरा टूर्नामेंट में गोरखपुर लायंस ने पहला मैच जीता

लखनऊ। भारत अंडर-19 टीम के पूर्व कप्तान अक्षदीप नाथ की शानदार पारी और वासु वत्स के चार विकेट की बदौलत गौर गोरखपुर लायंस ने नोएडा सुपर किंग्स को हराकर पहली जीत दर्ज की। मुकाबला अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को हुआ। अक्षदीप के बाद एच सिंह ने 16 गेंद में 30 रन की और शिवम शर्मा ने 13 गेंदों में 25 मिनट की पारी खेलकर जीत दर्ज कराई। पहले बल्लेबाजी करते हुए गोरखपुर ने 186 रन का स्कोर बनाया। जवाब में नोएडा किंग्स की टीम 19.3 ओवर में 172 रन बना पाई।

गोरखपुर की ओर से सबसे बड़ी पारी कप्तान अक्षदीप नाथ ने खेली। उन्होंने 33 गेंदों में 42 रन बनाए। टीम के लिए प्रिंस यादव (28 रन, 12 गेंद), हरदीप सिंह (30 रन) और शिवम शर्मा (नाबाद 21 रन) ने अहम योगदान दिया। अंतिम ओवरों में हरदीप और शिवम की 47 रनों की साझेदारी ने गोरखपुर को लड़ाकू स्कोर तक पहुँचाया। नोएडा के लिए जस्मेर ढांढकर और युवराज सिंह ने 2-2 विकेट हासिल किए।

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी नोएडा किंग्स का आगाज खराब रहा। कप्तान शिवम चौधरी जल्द आउट हुए और टीम ने महज 35 रन बनाए। इसके बाद रवि सिंह (30 रन) और प्रियांशु पांडे (53 रन, 6 छक्के) ने पांचवें विकेट के लिए 67 रनों की शानदार साझेदारी की बदौलत मैच का रुख बदल दिया। दोनों बल्लेबाज लगातार ओवर्स में आउट हुए और गोरखपुर ने वापसी कर ली। गोरखपुर के वासु वत्स ने धुआंधार गेंदबाजी कर 4 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट उखाड़े। शिवम शर्मा ने भी 2 विकेट लेकर नोएडा को कमजोर कर दिया। नोएडा किंग्स 14 रन पिछड़ गई।

मैन ऑफ द मैच वासु वत्स रहे। गोरखपुर लायंस – 186/7 (20 ओवर), (अक्षदीप नाथ 42, हरदीप सिंह 30; जस्मेर ढांढकर 2/38, युवराज सिंह 2/43), नोएडा किंग्स – 172 ऑल आउट (19.3 ओवर), (प्रियांशु पांडे 53, रवि सिंह 30; वासु वत्स 4/32, शिवम शर्मा 2/16) रन बनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *