अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे यूपी T-20 लीग
रिंकू सिंह की मेरठ मेवरिक्स के पहले बल्लेबाजी से बने 20 ओवर में 150 रन
लखनऊ। अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे यूपी T-20 लीग में लखनऊ फॉल्कंस ने शानदार जीत दर्ज की। मंगलवार को मेरठ मेरविक्स के कप्तान रिंकू सिंह के एशिया कप में चयन की खुशी साफ दिखाई दी। लेकिन देर रात को यूपी T-20 लीग के मुकाबले में वह अपनी खुशी को आयाम न दे सके। रिंकू सिंह की टीम लगातार दूसरी जीत हासिल करने में नाकाम रही।मेजबान लखनऊ फॉल्कंस को पांच विकेट से विजेता बनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेरठ की टीम तय 20 ओवर में 150 रन बना पाई। इसके जवाब में आरध्य यादव और मोहम्मद सैफ के शानदार अर्धशतक की मदद से मेजबान ने 19वें ओवर में लक्ष्य को हासिल किया।
इकाना स्टेडियम में मेरठ मेवरिक्स की टीम पहले बल्लेबाजी कर तय 20 ओवर में 150 रन का स्कोर बना पाई। सबसे ज्यादा 32 रन सात्विक चितारा ने बनाए। सात्विक ने अपने स्कोर में 24 गेंद का मुकाबला किया, जिसमें सात चौके मारे। माधव कौशिक ने 25, कप्तान रिंकू सिंह ने 19 गेंद में तीन चौकों की मदद से 23 रन बनाए। लखनऊ की ओर से गेंदबाजी में पी सिंह ने चार ओवर में 35 रन देखकर दो विकेट पाए। विप्रज निगम ने चार ओवर में 21 रन देखकर दो विकेट ले लिए।
जवाब में जब लखनऊ ने शुरुआत में दो झटके केवल छह रन में लग गए। एस सिंह एक रन और प्रियम गर्ग चार रन बनाकर वापस पैवेलियन लौट आए। दोनों बल्लेबाजों को यश गर्ग ने आउट कर दिया। तीसरे विकेट की साझेदारी में आराध्य यादव और मो सैफ ने 95 रन बनाकर जीत में खासा योगदान दिया। 13वें ओवर की अंतिम गेंद पर मो सैफ आउट हो गए। उस समय टीम का स्कोर तीन विकेट के नुक्सान पर 101 रन था। सैफ को भी यश गर्ग ने आउट किया, कप्तान रिंकू सिंह ने उन्हें कैच किया। मो सैफ ने 33 गेंद में 7 चौके व दो छक्के की मदद से 55 रन बनाए।
मो सैफ और आराध्य ने जीत दिलाई
आराध्य यादव ने उम्दा बैटिंग कर 62 रन बनाए। दो छक्के व दो छक्कों की बदौलत 62 रन बनाए। विजय कुमार की गेंद पर विकेट कीपर अक्षय दुबे ने कैच आउट किया। 18वें ओवर में अराध्या के आउट होने के कुछ देर बाद टीम के पांचवें बल्लेबाज भी आउट हो गए। चौधरी को विजय कुमार ने खुद अपनी गेंद पर आउट किया। आखिर में विप्रज निगम व कार्तिक के सिंह ने टीम को 19 में ओवर में जीत दिला दी।