हैप्पी पॉज पेट क्लीनिक आरडीएसओ में स्वतंत्रता दिवस पर लगा हेल्थ कैंप
निशुल्क कैंप लगाते हैं पशु चिकित्सक डॉ रितु यादव और डॉ जगरुप सिंह यादव
लखनऊ। बेजुबानों के लिए काम कर रहे दुनियाभर के पशु चिकित्सकों में लखनऊ के वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ जगरूप सिंह यादव और उनकी बेटी डॉ रितु यादव का योगदान अनूठा है। वह डॉग लवर के लिए और स्ट्रीट डॉग के लिए हरदम अपनी चिकित्सकीय सेवाओं के लिए जाने-जाते हैं। विभिन्न अवसरों के अलावा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वह हर वर्ष निशुल्क हेल्थ कैंप लगाते हैं। स्वास्थ्य शिविर के अलावा वे लोगों का डॉगी की देखभाल, वेक्सीनेशन समेत संक्रमणों के प्रति जागरुक करते हैं। कैंप में पशु चिकित्सक डॉ एसएस यादव समेत अन्य दवा कंपनियों के प्रतिनिधि भी शामिल रहे।
लखनऊ शहर में रेबीज के खतरे व संक्रमण के प्रभावी प्रबंधन एवं रोकथाम के लिए स्वतंत्रता दिवस पर आलमबाग आरडीएसओ स्थित डॉ जगरूप सिंह यादव, डॉ रितु यादव की क्लीनिक पर पूरे दिन कैंप लगा जिसमें बड़ी संख्या में डॉग लवर शामिल हुए। डॉ एसएस यादव ने बताया कि हैप्पी पॉज पेट क्लिनिक आरडीएसओ की ओर से लखनऊ शहर में रेबीज के संक्रमण से बचने की जो मुहिम छेड़ी है। शुक्रवार को 15 अगस्त के दिन लगभग 200 डॉगी को निशुल्क एंटी रेबीज वैक्सीन लगाई गई। पेट क्लिनिक परिसर में पेट लवर्स की खूब भीड़ जुटी।
कैंप का आयोजन डॉ जगरूप सिंह यादव, डॉ रितु यादव एवं डॉ एसएस यादव के निर्देशन में हुआ। डॉ यादव ने बताया कि रेबीज एक विषाणु जनित संक्रामक रोग है, अगर यह बीमारी इंसानों में हो जाती है। तो उसे जान का खतरा बना रहता है। इस बीमारी से बचने का एकमात्र उपाय कुत्तों में समय रहते एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाना है। इस कैंप में क्लीनिक सहायक रत्नाकर, एक्टेक फार्मा, वेंकीज फार्मा, इंटास फार्मा, एमएसडी फार्मा, लूंन सूट फार्मा, बॉलर्स फार्मा ने प्रतिभाग किया। साथ ही साथ डीवार्मिंग एवं अन्य दवाएं वितरित की गई।