नाटक, किताब विमोचन, रचनापाठ और गोंडा यात्रा कर शहीदों की स्मृतियों को किया याद

Anoop

August 9, 2025

उप्र क्रांतिकारी परिषद का दो दिवसीय समारोह गांधी भवन कैसरबाग के करण भाई सभागार में हुआ समारोह  

लखनऊ से बाइक यात्रा में नुक्कड़ नाटक व सभाएं कर गोंडा पहुंचकर क्रांतिकारी राजेंद्र लाहिड़ी को किया नमन

लखनऊ । काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी वर्ष के अवसर पर उत्तर प्रदेश क्रांतिकारी परिषद की ओर से काकोरी शहीदों की स्मृति में दो दिवसीय आयोजन का आरंभ हुआ। गांधी भवन परिसर कैसरबाग के करण भाई सभागार में पहले दिन संगोष्ठी हुई। ‘संगोष्ठी: शहीदों की शहादत और परंपरा’ विषय पर हुई।समारोह में देर रात तक नाटक, पुस्तक विमोचन, संगोष्ठी का आयोजन हुआ। शहीदों को समर्पित उत्तर प्रदेश क्रांतिकारी परिषद की पुस्तक ‘अपनी माटी अपने लाल’ का विमोचन हुआ।

समारोह अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार मेजर संजय कृष्ण, कारगिल युद्ध के योद्धा कर्नल कौशिक, पत्रकार राकेश राय, नाटककार सुशील कुमार सिंह, व्यंग्यकार अनूपमणि त्रिपाठी ने पुस्तक का विमोचन किया। इस अवसर पर चित्रकार संजीव के चित्र का लोकार्पण हुआ। कारगिल युद्ध के योद्धा जीपीएस कौशिक ने कश्मीर के घाटी तैनात था। हमें दुश्मनों की घुसपैठ को पता करना था। बहुत दुर्गम है, खड़ी पहाड़ियां थीं। हेलीकॉप्टर से उड़ान भरते, दुश्मन चोटियों पर जमे  थे। कारगिल युद्ध के भीतर देश के जवानों ने अपनी जान की बाजी लगा दी थी।

अनूपमणि ने कहा कि आजादी का हर किसी के लिए क्या मायने है, यह हमें देखना होगा। आप अगर विविधतापूर्ण देखना है तो। आजादी की त्रिज्या, परिधि रेखाएं क्या हैं समझना होगा। अभिव्यक्ति की आजादी के मायने देखने चाहिए़। राकेश राय ने कहा कि देश को चलाने वाली साम्राज्यवादी शक्तियां संविधान में हस्तक्षेप कर रहीं हैं। बाजारवादी ताकतों का ये खेल सभी देशों में चल रहा है। नाटककार सुशील कुमार सिंह ने क्रांतिकारी अशफाक उल्ला खां के फांसी के वक्त का किस्सा सुनाकर भावुक कर दिया।

समारोह आयोजक अनिल मिश्रा गुरुजी ने कहा कि आजादी की जंग में ऐतिहासिक काकोरी ट्रेन एकशन का अपना महत्वपूर्ण पक्ष रहा है।क्रांतिकारियों ने 9,अगस्त 1925,को काकोरी ट्रेन एकशन कर अंग्रेजों के खजाने की बांट लगा दी थी।इस एकशन का असर यह हुआ कि अंग्रेजों की ज़मीन दरकने लगी।यह एकशन ऐतिहासिक रूप से मील का पत्थर साबित हुआ और 1947,को देश आजाद हुआ।इस वर्ष काकोरी कांड का सौवा वर्ष है।पूरा देश अपने शहीदों को याद कर रहा है।उत्तर प्रदेश क्रांतिकारी परिषद भी शहीदों की स्मृति को नमन करता हुआ लखनऊ से चलकर गोंडा तक की अपनी यात्रा का आगाज कर रहा है। वरिष्ठ सांस्कृतिकर्मी पत्रकार आदियोग ने विभिन्न सामाजिक राजनैतिक मुद्दों पर विचार रखे।

हुआ नुक्कड़ नाटक और कवि सम्मेलन

अमुक आर्टिस्ट ग्रुप की नुक्कड़ नाट्य प्रस्तुति:-  ‘देख तमाशा गुईयन का’ की प्रभावपूर्ण प्रस्तुति हुई। अनिल मिश्रा ‘गुरु जी’ लेखन एवं निर्देशन में कलाकारों गिरीराज, लता बाजपेई, राहुल प्रताप, हिमेश, अंशुमान दीक्षित, रीता, पूनम ने प्रभावपूर्ण अभिनय किया । जनगीतों की प्रस्तुति में ढ़ोलक पर संतोष शर्मा/ प्रेम गौड़ ने शानदार संगत दी। शायर अरविन्द असर के संचालन में चले रचनाकार सम्मेलन में मंच पर मौजूद अतिथियों ने रचनाकारों को शाल ओढ़ाकर प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। राम प्रकाश बेखुद, संजय मिश्रा शौक, रहबर लखनवी, श्वेता शुक्ला, राजेश राज, अरविंद झा, प्रमोद द्विवेदी, अरविंद असर, संजय हमनवा, नवीन शुक्ल, कमाल अदीब, बसारत लखनवी, आमिर मुख्तार, पं धीरज मिश्र शांडिल्य, कृष्णानंद राय, अनूप मणि त्रिपाठी ने अपने रचनापाठ से खूब प्रभावित किया।

रामनगर बाराबंकी में अमुक आर्टिस्ट ग्रुप का नुक्कड़ नाटक ‘देख तमाशा गुईयन का’ की प्रभावपूर्ण प्रस्तुति

गोंडा जेल परिसर स्थित स्मारक पर श्रद्धासुमन किए अर्पित

दूसरे दिन 8 अगस्त को उत्तर प्रदेश क्रांतिकार परिषद का दो दिवसीय समारोह के दूसरे दिन 8 ,अगस्त, शुक्रवार को सुबह 9 बजे परिवर्तन चौक से वाहन/बाईक यात्रा गोंडा तक निकली। मुख्य अतिथि: – नाटककार सुशील कुमार सिंह ने यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा के दौरान रंगकर्मियों ने बाराबंकी, जरवल में नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की। गोंडा जेल परिसर में बने क्रांतिकारी राजेंद्र लाहिड़ी की स्मृति में स्मारक पर सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया। यात्रा में रंगकर्मी, पत्रकार, चित्रकार और अन्य समाजसेवी शामिल रहे। जेल परिसर स्थित स्मारक स्थल के दर्शन के बाद सभी ने क्रांतिकारी गीतों की मार्मिक प्रस्तुति की। जेलकमिर्यों व जेल अधिकारियों ने यात्रा का स्वागत किया। यात्रा में सोनल ठाकुर, जनसेवक राजा भाई, अनूप मिश्र, शाश्वत शुक्ला, उप्र क्रांतिकारी परिषद के अध्यक्ष अशोक सिंह, रंगकर्मी संजय त्रिपाठी सहित अन्य शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *