नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव में वोटों की धांधली के आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कई जगहों पर ‘फर्जी वोटिंग’ हुई है।
राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कुछ ‘सबूत’ भी दिखाए। उन्होंने बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट पर हुई वोटिंग पर सवाल खड़े किए। कांग्रेस सांसद ने कहा कि इस निर्वाचन क्षेत्र में ‘डुप्लीकेट वोटिंग’ हुई है।
चुनाव आयोग ने राहुल गांधी से मांगा शपथ पत्र
वहीं, कांग्रेस सांसद के आरोपों पर चुनाव आयोग ने प्रतिक्रिया दी है। कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखकर अपात्र मतदाताओं के जुड़े और पात्र मतदाताओं के नाम हटाने के आरोप पर शपथ पत्र मांगा है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राहुल गांधी और कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को शुक्रवार 1 से 3 बजे तक मिलने का समय भी दिया है।
हालांकि, राहुल गांधी ने कहा कि मैं लोगों से जो कहता हूं, वही मेरा वचन है। इसे शपथ के रूप में लीजिए। यह उनका (चुनाव आयोग का) डेटा है, और हम उनका डेटा दिखा रहे हैं।”