यूपी में अब ड्रोन उड़ाया तो खैर नहीं, गैंगस्टर और एनएसए की होगी कार्रवाई

Anoop

August 3, 2025

उत्तर प्रदेश में अब ड्रोन उड़ाकर दहशत फैलाने वालों की खैर नहीं

गैंगस्टर, एनएसए के तहत होगी कार्रवाई, प्रमुख सचिव व डीजीपी को कमान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में ड्रोन से दहशत फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सीएम योगी के कार्यालय ने चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। जरूरत पड़ने पर राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून (NSA) भी लगाया जाएगा। 

कार्यालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि बिना अनुमति के ड्रोन चलाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रमुख सचिव और डीजीपी को हर जिले में ड्रोन संचालन की समीक्षा करके कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *