एयर इंडिया के विमानों के अचानक निरस्त हो जाने का सिलसिला जारी
लखनऊ-हैदराबाद की एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान रनवे पहुंचने से पहले निरस्त
लखनऊ। लखनऊ से हैदराबाद जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान आईएक्स-2816 शुक्रवार को रनवे पहुंचने से ही पहले अचानक निरस्त कर दी गई। विमान में तकनीकी गड़बड़ी की आशंका पर ऐसा किया गया। विमान में 120 यात्री थे। नाराज यात्रियों ने एयरलाइन प्रशासन से इसकी शिकायत भी की। इन्हें दूसरे विमान ये यात्रा एवं रिफंड के विकल्प दिए गए। इसके अतिरिक्त लखनऊ से दिल्ली तथा किशनगढ़ (अजमेर) आने-जाने वाली उड़ानें भी निरस्त रहीं।
एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान आईएक्स-2816 सुबह 8:40 बजे रवाना होकर 10:55 बजे हैदराबाद पहुंचती है। उड़ान से पहले पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचना दी कि विमान में गड़बड़ी महसूस हो रही है। गड़बड़ी दूर करने की कोशिश असफल होने पर उड़ान निरस्त करने की घोषणा हुई। पहले यात्रियों को बताया गया कि विमान को मेंटीनेंस के बाद रवानगी होगी। लेकिन निरस्त किए जाने से यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने नाराजगी जताई और एयरलाइंस काउंटर पर जमकर हंगामा किया।
शुक्रवार को लखनऊ से दिल्ली जाने वाले एअर इंडिया की फ्लाइट एआई-838 भी तकनीकी कारणों से निरस्त कर दी गई। इसी क्रम में दिल्ली से लखनऊ आने वाली इसी एयरलाइंस की फ्लाइट एआई 837 भी निरस्त रही। इसके अलावा बृहस्पतिवार को किशनगढ़ (अजमेर) से लखनऊ आने वाली स्टार एयर की फ्लाइट तकनीकी गड़बड़ी के कारण नहीं आई। इस वजह से अमौसी एयरपोर्ट से शाम पौने छह बजे उड़ान भरकर शाम 7ः05 बजे किशनगढ़ पहुंचने वाली वापसी की उड़ान को निरस्त किया गया।