शाहरुख-विक्रांत को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड, बेस्ट एक्ट्रेस बनीं रानी; देखें पूरी लिस्ट

Anoop

August 1, 2025

71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का एलान हो गया है। शाहरुख खान को 35 वर्ष के करियर में पहली बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला है। फिल्म ‘जवान’ के लिए उनकी झोली में अवॉर्ड आया है। बता दें कि यह अवॉर्ड साल 2023 की फिल्मों को दिए गए हैं और किसे मिला है नेशनल फिल्म अवॉर्ड? जानिए

विक्रांत मैसी को भी मिला अवॉर्ड
बता दें कि कोविड महामारी के चलते नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में देरी हो रही है। साल 2024 में 2022 में रिलीज होने वाली फिल्मों को पुरस्कार दिए गए थे। अब इस साल उन फिल्मों को पुरस्कृत किया जाएगा, जो वर्ष 2023 में रिलीज हुईं। शाहरुख खान के अलावा विक्रांत मैसी को भी नेशनल फिल्म अवॉर्ड दिया गया है। उन्हें फिल्म ’12वीं फेल’ के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल फिल्म अवॉर्ड दिया गया है। 

71st National Film Awards: Shah Rukh Khan win his first ever National Film Award for Jawan Know Details

कटहल – फोटो : सोशल मीडिया

‘कटहल’ बनी बेस्ट हिंदी फिल्म
‘कटहल’ को बेस्ट हिंदी फिल्म का नेशनल फिल्म अवॉर्ड दिया गया है। साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘कटहल’ में सान्या मल्होत्रा, विजय राज और अनंत जोशी जैसे सितारे नजर आए।

साल 2023 में रिलीज हुईं क्षेत्रीय भाषाओं की इन फिल्मों को नेशनल फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया जा रहा है। देखिए पूरी लिस्ट

बेस्ट गुजराती फिल्म-  ‘वश’
बेस्ट बंगाली फिल्म- ‘डीप फ्रीज’
बेस्ट असमी फिल्म- रोंगातपु
बेस्ट हिंदी फिल्म- कटहल
बेस्ट कन्नड़ फिल्म- कंडीलू
बेस्ट स्पेशल मेंशन फीचर फिल्म – एनिमल (री रिकॉर्डिंग मिक्सर, एमआर राजाकृष्णन)
बेस्ट ताई फाके फीचर फिल्म- पाई तांग… स्टेप ऑफ होप
बेस्ट गारो फीचर फिल्म- रिमदोगितांगा
बेस्ट तेलुगु फीचर फिल्म- भगवंत केसरी
बेस्ट तमिल फीचर फिल्म- पार्किंग
बेस्ट पंजाबी फीचर फिल्म- गोड्डे गोड्डे चा
बेस्ट ओडिया फीचर फिल्म- पुष्कर
बेस्ट मराठी फीचर फिल्म- श्यामचि आई
बेस्ट मलयालम फीचर फिल्म- उल्लुझुकु

नॉन फीचर फिल्म कैटेगरी में इन फिल्मों के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का एलान किया गया है-

बेस्ट स्पेशल मेंशन नॉन फीचर फिल्म अवॉर्ड – नेकल (मलयालम)
बेस्ट म्यूजिक नॉन फीचर फिल्म अवॉर्ड- द फर्स्ट फिल्म (हिंदी)
बेस्ट एडिटंग नॉन फीचर फिल्म अवॉर्ड- मूविंग फोकस (इंग्लिश)
बेस्ट साउंड डिजाइन नॉन फीचर फिल्म अवॉर्ड- धुंधगिरी के फूल (हिंदी)
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी नॉन फीचर फिल्म अवॉर्ड- लिटिल विंग्स (तमिल)
बेस्ट डायरेक्टर नॉन फीचर फिल्म अवॉर्ड- पीयूष ठाकुर, द फर्स्ट फिल्म (हिंदी)
बेस्ट शॉर्ट फिल्म नॉन फीचर फिल्म अवॉर्ड- गिद्ध द स्कैवेंगर (हिंदी)
बेस्ट नॉन फीचर फिल्म प्रमोटिंग सोशल कंसर्न अवॉर्ड- द साइलेंट एपिडेमिक (हिंदी)
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म अवॉर्ड- गॉड वल्चर एंड ह्यूमन (इंग्लिश)
बेस्ट आर्ट्स/कल्चर नॉन फीचर फिल्म अवॉर्ड- टाइमलेस तमिलनाडु (इंग्लिश)
बेस्ट नॉन फीचर फिल्म अवॉर्ड- द फ्लॉवरिंग मैन (हिंदी)

71st National Film Awards: Shah Rukh Khan win his first ever National Film Award for Jawan Know Details

मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे – फोटो : सोशल मीडिया

रानी मुखर्जी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
विक्रांत मैसी और शाहरुख खान को जहां सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार क्रमशः ’12वीं फेल’ और ‘जवान’ के लिए दिया गया है। वहीं, रानी मुखर्जी को साल 2023 में आई उनकी फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया है। यह उनका पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *