पवन बाथम ने पहले चक्र में दर्ज की जीत, मेधांश राज ने किया टूर्नामेंट का पहला उलटफेर
छह चक्रों में खेली जा रही प्रतियोगिता, टॉप सीड पवन बाथम की शानदार शुरुआत
लखनऊ। शिवाजी मार्ग स्थित प्रिसिशन चेस एकेडमी में 9वीं शैल बाला मेमोरियल ओपन चेस टूर्नामेंट–2025 का उद्घाटन मुख्य अतिथि अखिल कुमार ने शतरंज बोर्ड पर पैदल की चाल चलकर किया। 41 हजार रुपये की पुरस्कार राशि वाली इस प्रतियोगिता में कुल 40 खिलाड़ियों को प्रवेश दिया गया है, जिनमें 16 अंतरराष्ट्रीय रेटिंग प्राप्त खिलाड़ी शामिल हैं।
यह प्रतियोगिता स्टैंडर्ड टाइम कंट्रोल फॉर्मेट में 6 चक्रों में खेली जा रही है, जो 30 दिसंबर तक चलेगी। टूर्नामेंट में देश के विभिन्न राज्यों से आए रेटेड और अनरेटेड खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। पहले चक्र में टॉप सीड एरिना इंटरनेशनल मास्टर पवन बाथम ने काले मोहरों से सिसिलियन डिफेंस खेलते हुए अचला शर्मा पर आसान जीत दर्ज की। अन्य सभी वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों ने भी अपने-अपने मुकाबले जीतकर पूरे अंक हासिल किए और दूसरे चक्र में प्रवेश किया।

प्रतियोगिता का पहला बड़ा उलटफेर 9वें बोर्ड पर देखने को मिला, जहाँ अनरेटेड खिलाड़ी मेधांश राज ने सफेद मोहरों से खेलते हुए एरिना फिडे मास्टर समीर मुखर्जी को बिशप बनाम नाइट एंडगेम में ड्रॉ पर रोक दिया।

