84 साल के बाद दिवाली के दिन बन रहा है अद्भुत संयोग, इस मुहूर्त में करें पूजा, हर मुराद होगी पूरी

Anoop

September 30, 2025

सनातन धर्म में कार्तिक माह की अमावस्या तिथि बहुत खास होती है क्योंकि इस दिन पूरे देश भर में दीपावली का त्योहार मनाया जाता है. लोग अपने घर में दीप जलाकर और पटाखे फोड़कर इस त्योहार का उत्सव धूमधाम से मनाते हैं. इसके साथ ही दीपावली के दिन शास्त्र के अनुसार मां लक्ष्मी भगवान गणेश और धन के देवता कुबेर की भी पूजा आराधना करते हैं. इससे घर में हमेशा धन की बरकत होती है और सुख समृद्धि की वृद्धि होती है.

देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 के संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि कार्तिक माह की अमावस्या तिथि के दिन दीपावली का त्योहार मनाया जाता है. इस साल 2025 मे 20 अक्टूबर को दीपावली का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन बड़ी धूमधाम से मां लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की पूजा आराधना की जाती है. ऐसा करने से घर में मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है और आर्थिक तंगी दूर होती है. इस साल दीपावली के दिन 84 साल बाद शुभ संयोग बनने जा रहा है.

क्या बन रहा है संयोग?
साल 1941 में दिवाली के दिन शिव वास योग का संयोग बना था. वहीं, 2025 में दिवाली के दिन शिव वास योग का संयोग बनेगा. वहीं, 1941 में चित्रा नक्षत्र का संयोग भी था. इस साल भी दीपावली के दिन चित्रा नक्षत्र के साथ वैधृति योग का संयोग है. कुल मिलाकर कहें तो 84 साल बाद समान दिन, नक्षत्र और योग में दिवाली मनाई जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *