3×3 सीनियर स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप पर लखनऊ का कब्जा

Prashant

January 15, 2026

क्वार्टर से फाइनल तक लगातार दबदबा, टीम वर्क और जुझारूपन से बनी यादगार जीत

गाजियाबाद में हुई 3×3 सीनियर स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप में किया शानदार प्रदर्शन

लखनऊ।लखनऊ जिला पुरुष टीम ने शानदार खेल, आत्मविश्वास और दबदबे का प्रदर्शन करते हुए गाजियाबाद में आयोजित 3×3 सीनियर स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में लखनऊ ने अलीगढ़ को 22–15 से पराजित कर स्टेट चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।

खिताब तक के सफर में लखनऊ की टीम ने हर चरण में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाया। क्वार्टर फाइनल में टीम ने हाथरस को 19–15 से हराया, जबकि सेमीफाइनल में मेज़बान गाजियाबाद को 20–16 से शिकस्त दी। इसके बाद फाइनल मुकाबले में भी लखनऊ ने खेल की गति पर नियंत्रण रखते हुए विपक्षी टीम पर लगातार दबाव बनाए रखा। हाफ-कोर्ट फॉर्मेट के इस मुकाबले में टीम वर्क, गति और सामरिक अनुशासन लखनऊ की जीत की सबसे बड़ी ताकत रहे।

खिताब जीतने वाली लखनऊ जिला टीम में पुलकित सचदेवा, अश्वनी गुप्ता, विजय परमार और अर्जुन पांडेय शामिल थे। विजय परमार और अर्जुन पांडेय ने अपने शानदार स्कोरिंग और आक्रामक रक्षात्मक खेल से निर्णायक भूमिका निभाई, जबकि अश्वनी गुप्ता ने पूरे टूर्नामेंट में टीम को मजबूती और स्थिरता प्रदान की। खिलाड़ियों के आपसी तालमेल और जुझारू जज़्बे ने इस यादगार जीत को संभव बनाया।

इस जीत के साथ लखनऊ जिले ने एक बार फिर राज्य स्तर पर अपनी बास्केटबॉल प्रतिभा और खेल शक्ति का परिचय देते हुए जिले का नाम रोशन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *