27 साल छोटी हसीना पर फिदा हो गए थे धर्मेंद्र

Anoop

September 10, 2025
Film star Dharmendra and Anita Raj in film ZALZALA. Express archive photo

हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेता अनीता राज का 80 के दशक में खूब बोलबाला था.उस दौर में वह उनकी फिल्‍म ‘नौकर बीवी का’ में वह धर्मेंद्र के साथ नजर आईं. फिल्म काफी हिट हुई थी.

बॉलीवुड के गबरू जवान धर्मेंद्र ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. अपने करियर में उन्होंने हर एक्ट्रेस के साथ काम किया है. बॉलीवुड की ड्रीम के साथ भी उन्होंने कई हिट दी है. काम के दौरान वह उन्हें दिल दे बैठे थे. लेकिन शादी के बाद भी वह खुद से 27 साल छोटी अनीता राज के दीवाने हो गए थे. दोनों की जोड़ी उस दौर में काफी हिट मानी जाती थी.

अनीता ने अपने करियर की शुरुआत साल 1981 में फिल्म ‘प्रेम गीत’ से की थी. इस फिल्म में उनके साथ राज बब्बर नजर आए थे. फिल्म के डायरेक्टर सुदेश इस्सर थे. इस फिल्म के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और उन्होंने ‘नौकर बीवी का’, ‘गुलामी’, ‘मजलूम’, ‘जमीन आसमान’, ‘जरा सी जिंदगी’ जैसी कई हिट फिल्मों में दमदार रोल निभाए.

anita raj
धर्मेंद्र संग भी दी थी हिट

कभी बने थे एक्ट्रेस के ‘नौकर’

धर्मेंद्र और अनीता राज ने साथ साल 1983 में आई फिल्म ‘नौकर बीवी का’ में काम किया था. इस फिल्म में उनके साथ धर्मेंद्र और रीना रॉय लीड रोल में नजर आईं थीं. फिल्म में धर्मेंद्र अनीता राज के नकली पति बने नजर आए थे. वह दुनिया से छिपाकर अपने पति को नौकर बनाकर रखती है.कहा जाता है कि कई फिल्मों में साथ काम करने की वजह से दोनों के एक दूसरे के काफी करीब थे और धर्मेंद्र 27 साल छोटी अनीता पर वह दिल हार बैठे थे. लेकिन जब इसकी हेमा मालिनी को लगी तो उन्होंने धर्मेंद्र उनसे दूर रहने की नसीहत दी थी.

बता दें कि अनीता राज आज 62 की उम्र में भी अपनी फिटनेस से नई एक्ट्रेसेस को मात देती हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. उनकी फिटनेस के चर्चे सोशल मीडिया पर अक्सर होते रहते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *