18 हजार शपथपत्रों में से महज 14 शपथपत्रों का ही जवाब मिला: अखिलेश यादव

Anoop

August 22, 2025

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा हमारे सिर्फ 14 शपथ पत्रों का जवाब दिया

इअखिलेश यादव ने भाजपा व चुनाव आयोग पर निशाना साधकर हमला बोला

लखनऊ। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि चुनाव आयोग, डीएम और सीओ से लेकर लेखपाल तक सब जुगाड़ करने के बाद भी भाजपा, चुनाव आयोग, जिलाधिकारी की तिकड़ी अभी तक हमारे दिए गए 18 हजार एफिडेविट में से सिर्फ 14 शपथपत्रों के बारे में ही सफाई दे पाई है।

अखिलेश यादव ने कहा कि न चलेगी हकमारी, न मतमारी। इस बार पीडीए सरकार हमारी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पीडीए समाज का वोट कटवाकर या कुछ समय के लिए हटवाकर वोट का हक छीना है। स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पर उन्होंने कहा कि मरीजों को इलाज नहीं मिल रहा है। स्वास्थ्य विभाग में भारी भ्रष्टाचार है। जिससे लोगों की जान भी जा रही है।

उन्होंने कहा कि लखनऊ समेत प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों, अस्पतालों में बेड और जरूरी सुविधाओं की भारी कमी है। भाजपा सरकार ने नौ साल में सब बर्बाद कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्री सिर्फ बयानबाजी तक सीमित है। विभागीय समस्याओं और अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों की जरूरतों के प्रति उदासीन हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *