14वीं राष्ट्रीय पैरा जूडो प्रतियोगिता का समापन, उत्तर प्रदेश को जूनियर रनर्स-अप ट्रॉफी

Prashant

December 23, 2025

श्रीगंगानगर में आयोजित 14वीं राष्ट्रीय पैरा जूडो प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन

पद्मश्री सम्मानित दीपा मलिक व पद्मश्री अवार्डी राजीव गांधी ने ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान किए

श्रीगंगानगर (राजस्थान)। ब्लूमिंग डेल्स इंटरनेशनल स्कूल, श्रीगंगानगर में आयोजित 14वीं राष्ट्रीय पैरा जूडो प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ। प्रतियोगिता में देशभर से आए खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। समापन अवसर पर पैरा-ओलंपिक मेडलिस्ट, पूर्व अध्यक्ष पैरा-ओलंपिक समिति ऑफ इंडिया एवं पद्मश्री सम्मानित दीपा मलिक तथा पद्मश्री अवार्डी राजीव गांधी ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान किए।

प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश ने कुल 09 स्वर्ण और 08 कांस्य पदक जीतकर उल्लेखनीय प्रदर्शन किया व जूनियर वर्ग की रनर्स-अप ट्रॉफी अपने नाम की। जूनियर वर्ग में राजस्थान ने 04 स्वर्ण, 02 रजत और 03 कांस्य पदक जीतकर विजेता ट्रॉफी प्राप्त की, जबकि उत्तर प्रदेश ने 04 स्वर्ण और 04 कांस्य पदक हासिल किए। सीनियर वर्ग में हरियाणा ने 07 स्वर्ण, 02 रजत और 04 कांस्य पदक के साथ विजेता ट्रॉफी जीती, वहीं मध्य प्रदेश ने 06 स्वर्ण, 06 रजत और 02 कांस्य पदक प्राप्त कर रनर्स-अप ट्रॉफी अपने नाम की।

प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बेस्ट जूडोका अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। जूनियर महिला वर्ग में जम्मू-कश्मीर की रिया और कर्नाटक की सविता, जूनियर पुरुष वर्ग में पंजाब के हिमांशु तोमर और राजस्थान के गुरपिंदर, सीनियर महिला वर्ग में दिल्ली की अविधा शर्मा और हरियाणा की कोकिला, जबकि सीनियर पुरुष वर्ग में मध्य प्रदेश के कपिल परमार और राजस्थान के राहुल राजोरा को यह सम्मान प्रदान किया गया।

समापन समारोह में अंतरराष्ट्रीय जूडो रेफरी एवं महासचिव, इंडियन ब्लाइंड एंड पैरा जूडो एसोसिएशन मुन्नवर अंजार, राजस्थान ब्लाइंड एंड पैरा जूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र मित्तल सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। यह जानकारी इंडियन ब्लाइंड एंड पैरा जूडो एसोसिएशन की संयुक्त सचिव आयशा मुन्नवर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *