डिजिटल सुरक्षा और साक्षरता पर दी गई महत्वपूर्ण जानकारियाँ
विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति
लखनऊ। वरिष्ठजनों के कल्याण के लिए पिछले 47 वर्षों से समर्पित संस्था हेल्पएज इंडिया द्वारा “आजाद लेखक कवि सभा” से जुड़े वरिष्ठजनों के लिए राजधानी लखनऊ में एक विशेष डिजिटल लिटरेसी कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह दो घंटे की कार्यशाला आलमबाग स्थित गुरुद्वारा परिसर में दसमेश पब्लिक स्कूल के प्रेक्षागृह में आयोजित की गई, जो प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक चली। कार्यक्रम में लगभग 40 वरिष्ठजनों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता दर्ज कराई।
कार्यशाला के दौरान हेल्पएज इंडिया के वालंटियरों ने वरिष्ठजनों को डिजिटल साक्षरता और ऑनलाइन सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक किया। इसमें स्मार्टफोन के सुरक्षित उपयोग, डिजिटल लेन-देन में सावधानियाँ, ऑनलाइन ठगी से बचाव, पासवर्ड सुरक्षा और सोशल मीडिया के जिम्मेदाराना प्रयोग जैसे विषय शामिल रहे। वालंटियरों ने सरल भाषा और व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से वरिष्ठजनों की शंकाओं का समाधान भी किया।
कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह मोंगा सहित केंद्रीय सिंह सभा गुरुद्वारा आलमबाग लखनऊ, सिख यंग मेंस एसोसिएशन तथा AIPSBROF के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। संस्था के महासचिव त्रिलोक सिंह बहल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए अपने अनुभव साझा किए और कहा कि डिजिटल युग में वरिष्ठजनों को तकनीकी रूप से सक्षम बनाना समय की आवश्यकता है। उन्होंने हेल्पएज इंडिया के प्रयासों को वरिष्ठ नागरिकों के आत्मविश्वास और सुरक्षा को मजबूत करने वाला बताया।

