हरिद्वार में आईपीएल का संत-महात्माओं ने किया विरोध, माया देवी मंदिर के महंत भास्कर पुरी ने विदेशी खिलाड़ियों की भागीदारी पर जताई आपत्ति

Anoop

December 27, 2025

माया देवी मंदिर के महंत भास्कर पुरी ने विदेशी, विशेषकर बांग्लादेशी खिलाड़ियों की भागीदारी पर जताई आपत्ति

विरोध प्रदर्शन में हरिद्वार में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजक कौशिक जी भी प्रमुख रूप से शामिल रहे

हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार से इस वक्त एक अहम खबर सामने आ रही है। हरिद्वार स्थित श्री माया देवी मंदिर के पुजारी महंत भास्कर पुरी जी एवं हरिद्वार के साधु-सन्यासियों ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। महंत भास्कर पुरी जी ने आईपीएल में विदेशी खिलाड़ियों, विशेष रूप से बांग्लादेशी खिलाड़ियों की भागीदारी पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि यह मामला केवल खेल तक सीमित नहीं है, बल्कि देश की भावनाओं और सांस्कृतिक मूल्यों से भी जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि ऐसे बड़े आयोजनों में राष्ट्रीय हितों को सर्वोपरि रखा जाना चाहिए।

इस विरोध प्रदर्शन में हरिद्वार में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजक कौशिक जी भी प्रमुख रूप से शामिल रहे। प्रदर्शन के दौरान कौशिक जी ने खुलकर आईपीएल और विदेशी खिलाड़ियों की भागीदारी का विरोध किया और खेल संगठनों तथा प्रशासन से इस मुद्दे पर पुनर्विचार करने की मांग की। महंत भास्कर पुरी जी, कौशिक जी और उनके समर्थकों ने मंदिर परिसर और उसके आसपास एकत्र होकर शांतिपूर्ण ढंग से अपना विरोध दर्ज कराया। उन्होंने सरकार और संबंधित खेल संस्थाओं से इस विषय पर गंभीरता से ध्यान देने की अपील की है।

फिलहाल इस पूरे मामले पर बीसीसीआई या आईपीएल प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। अब देखना यह होगा कि इस विरोध का आगे क्या असर पड़ता है और क्या खेल संगठनों या प्रशासन की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया आती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *