हरिओम के परिवार से मिले योगी के मंत्री, दी 14 लाख की आर्थिक मदद, बोले- राजनीति नहीं न्याय करने आए

Anoop

October 11, 2025

मॉब लिचिंग में मारे गए दलित हरिओम के परिवार से योगी सरकार में मंत्री राकेश सचान और असीम अरुण मिले

पत्नी और पिता को 6.92-6.92 लाख की आर्थिक सहायता दी, सीएम से मिलवाने का दिया आश्वासन

रायबरेली। यूपी के रायबरेली में मॉब लिचिंग में मारे गए दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की घटना पर सियासी घमासान जारी है। शनिवार को योगी सरकार में मंत्री राकेश सचान और असीम अरुण ने ऊंचाहार के नई बस्ती पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की। पत्नी पिंकी और पिता गंगादीन को 6.92-6.92 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। आगे भी हर संभव मदद का भरोसा दिया। परिजनों को सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलवाने का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर ऊचांहार विधायक मनोज पांडेय भी मौजूद रहे। 



मंत्रियों ने हरिओम की पत्नी पिंकी और बेटी अनन्या से बात करके उन्हें ढांढस बंधाया। साथ ही सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता के रूप में 6.92 लाख की चेक दी। बेटी अनन्या को 2500 रुपये प्रति माह का स्टाइपेंड मिलेगा। उन्होंने अब तक हुई कार्रवाई के बारे में पूछा और उनका मन जाना। इस पर पिंकी ने कहा कि सरकार से हमें पूरी मदद मिल रही है। एसपी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। हम सरकार और पुलिस की सहायता और कार्रवाई से पूरी तरह संतुष्ट हैं।  

मंत्री असीम अरुण बोले- हमारा उद्देश्य राजनीति नहीं

परिवार से मिलने के बाद मंत्री असीम अरुण ने कहा कि घटना को लेकर सरकार सख्त है। कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। अब तक 12 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा। कहा कि इस मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए। इस पर सरकार बेहद गंभीर है। हम यहां न्याय करने आए हैं। हमारा उद्देश्य राजनीति नहीं है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *