हरतालिका तीज पर हाथों पर लगाएं मोर डिजाइन वाली मेहंदी, देखें तस्वीरें

Anoop

August 25, 2025

हरतालिका तीज 26 अगस्त 2025 को मनाई जाएगी. अगर आप इस पावन पर्व के दिन पहले हाथों पर मेहंदी लगाने के बारे में विचार कर रही हैं, तो इन खूबसूरत मोर डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं. मोर डिजाइन हमेशा ट्रेंड में रहता है. वहीं आप इसमें सुंदर और यूनिक डिजाइन को भी कॉपी कर सकती हैं.

अगर आपको भरे हाथ मेहंदी लगाना पसंद है, तो आप हरतालिका तीज के लिए इस डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं. इसमें दोनों हाथ पर मोर का चित्र बनाया गया है. साथ ही जाली और फूल का डिजाइन डाला गया है. कलाई पर हाथी बनाया है. मेहंदी का ये डिजाइन बहुत ही खूबसूरत लग रहा है. ( Credit : mitali_meharwade_mehendi )
अगर आपको भरे हाथ मेहंदी लगाना पसंद है, तो आप हरतालिका तीज के लिए इस डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं. इसमें दोनों हाथ पर मोर का चित्र बनाया गया है. साथ ही जाली और फूल का डिजाइन डाला गया है. कलाई पर हाथी बनाया है. मेहंदी का ये डिजाइन बहुत ही खूबसूरत लग रहा है. ( Credit : mitali_meharwade_mehendi )1 / 6
हरतालिका तीज के लिए आप मोर मेहंदी के इस डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं. इसमें मोर के साथ फूल और पत्तियों का चित्र बनाया गया है, साथ ही उंगलियों पर कमल का फूल और जाली डिजाइन डाला गया है. आप इस डिजाइन को भी कॉपी कर सकती हैं. ( Credit : azaanart )
हरतालिका तीज के लिए आप मोर मेहंदी के इस डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं. इसमें मोर के साथ फूल और पत्तियों का चित्र बनाया गया है, साथ ही उंगलियों पर कमल का फूल और जाली डिजाइन डाला गया है. आप इस डिजाइन को भी कॉपी कर सकती हैं. ( Credit : azaanart )2 / 6
शादी के बाद पहली हरतालिका तीज है, तो आप इस डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं. इसमें एक हाथ पर मोर का डिजाइन बनाया है. दूसरे हाथ पर अलग-अलग पक्षियों का चित्र बनाया गया है. दोनों हाथों की कलाई पर भी मोर और कमल के डिजाइन से मेहंदी की शुरुआत की गई है. ( Credit : mitali_meharwade_mehendi )
शादी के बाद पहली हरतालिका तीज है, तो आप इस डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं. इसमें एक हाथ पर मोर का डिजाइन बनाया है. दूसरे हाथ पर अलग-अलग पक्षियों का चित्र बनाया गया है. दोनों हाथों की कलाई पर भी मोर और कमल के डिजाइन से मेहंदी की शुरुआत की गई है. ( Credit : mitali_meharwade_mehendi )3 / 6
अगर आप कुछ यूनिक डिजाइन में मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो इस डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं. इसमें उंगलियों पर मोर और जाली का डिजाइन डाला है. साथ ही हाथ में दो मोर और पत्तियों का चित्र बनाया है. इस डिजाइन को बनाने में भी ज्यादा समय नहीं लगेगा. ( Credit : azaanart )
अगर आप कुछ यूनिक डिजाइन में मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो इस डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं. इसमें उंगलियों पर मोर और जाली का डिजाइन डाला है. साथ ही हाथ में दो मोर और पत्तियों का चित्र बनाया है. इस डिजाइन को बनाने में भी ज्यादा समय नहीं लगेगा. ( Credit : azaanart )4 / 6
मोर मेहंदी के इस डिजाइन को भी आप कॉपी कर सकती हैं. खासकर अगर आपको सिंपल और सोबर मेहंदी डिजाइन लगाना पसंद है, तो आपके लिए यह डिजाइन एकदम बेस्ट रहेगा. दोनों हाथों में मोर का डिजाइन बनाया गया है. साथ ही हाथ पर अंबी डिजाइन डाला है, जो बहुत सुंदर लग रहा है. ( Credit : monamehandi_bhilwara )
मोर मेहंदी के इस डिजाइन को भी आप कॉपी कर सकती हैं. खासकर अगर आपको सिंपल और सोबर मेहंदी डिजाइन लगाना पसंद है, तो आपके लिए यह डिजाइन एकदम बेस्ट रहेगा. दोनों हाथों में मोर का डिजाइन बनाया गया है. साथ ही हाथ पर अंबी डिजाइन डाला है, जो बहुत सुंदर लग रहा है. ( Credit : monamehandi_bhilwara )5 / 6
नई नवेली दुल्हन मेहंदी के इस डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं. इसमें दो मोर बनाए गए हैं. साथ ही पैर पर भी उसी डिजाइन को कॉपी किया है. कलाई पर भी मोर डिजाइन डाला गया है. कमल का फूल भी कलाई और उंगलियों पर बनाया गया है. जो बहुत ही सुंदर लग रहा है. ( Credit : avantimehendiart )
नई नवेली दुल्हन मेहंदी के इस डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं. इसमें दो मोर बनाए गए हैं. साथ ही पैर पर भी उसी डिजाइन को कॉपी किया है. कलाई पर भी मोर डिजाइन डाला गया है. कमल का फूल भी कलाई और उंगलियों पर बनाया गया है. जो बहुत ही सुंदर लग रहा है. ( Credit : avantimehendiart )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *