हज यात्रा 2026 की बढ़ी किश्त जमा करने की आखिरी डेट अब 25 अगस्त

Anoop

August 20, 2025

आजमीन अब 25 अगस्त तक हज खर्च की पेशगी रकम जमा कर सकेंगे

आखिरी डेट 20 अगस्त थी, अभी महज 14 हजार ने जमा की पेशगी रकम

लखनऊ। हज यात्रा 2026  के खर्च की किश्त जमा करने की आखिरी डेट बढ़ा दी गई है। चयनित यात्रियों को करीब एक लाख 52 हजार रुपए की पहली किश्त जमा करनी है। हज के लिए चयनित आजमीन अब 25 अगस्त तक हज खर्च की पेशगी रकम रकम जमा कर सकेंगे। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज खर्च की पहली किश्त जमा करने की आखिरी डेट 5 दिन बढ़ा दी है। हज यात्रियों को इस बार 1,52,300 रुपये पहली किश्त जमा करनी होगी।

हज के लिए प्रदेश से इस वर्ष 18760  लोग चयनित हुए हैं। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज खर्च की पहली किश्त जमा करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त तय की थी। अंतिम तिथि तक मात्र 14 हजार लोगों ने ही हज की पेशगी रकम जमा की है। राज्य हज कमेटी के सचिव एसपी तिवारी ने बताया कि हज यात्रियों को अब हज खर्च की पहली 1,52,300 रूपये की किश्त हज कमेटी ऑफ इंडिया मुम्बई के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया व यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के खाते में 25 अगस्त तक जमा करनी है। हज कमेटी की वेबसाइट और हज सुविधा एप पर क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग यूपीआई के जरिए भी पहली किश्त जमा की जा सकती है।

30 अगस्त तक मेडिकल स्क्रीनिंग एवं फिटनेस सर्टिफिकेट जमा होंगे

हज यात्रियों के लिए मेडिकल स्क्रीनिंग एवं फिटननेस सर्टिफिकेट सरकारी एलोपैथिक चिकित्सक से प्रमाणित करवाना जरूरी है। हज कमेटी सचिव एसपी तिवारी ने कहा कि हज यात्रियों को प्रमाण पत्र बनवाने में असुविधा न हो। इसलिए शासन ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को प्रमाण पत्र के लिए निर्देश दिए हैं। हज यात्रियों को धनराशि जमा कर उसकी रसीद व पासपोर्ट की प्रमाणित फोटो कॉपी, मेडिकल स्क्रीनिंग एंड फिटनेस सर्टिफिकेट हज कमेटी ऑफ इंडिया के पोर्टल पर अपलोड या राज्य हज कमेटी के कार्यालय में डाक के जरिए या खुद जाकर 30 अगस्त तक जमा करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *