स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मशताब्दी वर्ष परप्रदेश स्तरीय सीनियर महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ

Anoop

December 21, 2025

मुख्य अतिथि डॉ. मुकेश, उपनिदेशक, शिक्षा विभाग ने शुभारंभ किया

रविवार को केडी सिंह ‘बाबू’ स्टेडियम के बॉक्सिंग हॉल में शुरु हुई प्रतियोगिता

लखनऊ। स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर खेल निदेशालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ एवं उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग संघ की ओर से प्रदेश स्तरीय सीनियर महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता–2025 का शुभारंभ रविवार को के.डी. सिंह ‘बाबू’ स्टेडियम, लखनऊ स्थित बॉक्सिंग हॉल में किया गया। प्रतियोगिता 21 से 24 दिसंबर होगी ।


मुख्य अतिथि डॉ. मुकेश, उपनिदेशक, शिक्षा विभाग ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। , क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी डॉ. अतुल सिन्हा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर नरेंद्र सिंह बिष्ट (ओलंपियन), प्रमोद कुमार (महासचिव, उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग संघ), अतुल अग्निहोत्री (अध्यक्ष, लखनऊ बॉक्सिंग संघ), सहदेव (सचिव, लखनऊ बॉक्सिंग संघ), निशांत दीक्षित (सहायक प्रशिक्षक), कृपा शंकर (एन.आई.एस. बॉक्सिंग प्रशिक्षक) सहित अन्य उपस्थित रहे।

लाइट फ्लाईवेट (45–48 किग्रा) वर्ग में हर्षिता मिश्रा (प्रयागराज) ने तेजल यादव (देवपाटन) को पराजित किया। इसी भार वर्ग में काजल (वाराणसी) ने कान्ती (लखनऊ) पर विजय प्राप्त की, जबकि रश्मि बघेल (आगरा) ने कुन्ती देवी (सहारनपुर) को हराया। एक अन्य मुकाबले में अमन खान (अलीगढ़) ने पायल सिंह (अयोध्या) को पराजित किया।

मुकाबलों के परिणाम

फ्लाईवेट (48–51 किग्रा) वर्ग में अनीशा यादव (झांसी) ने रैना खातून (गोरखपुर) को शिकस्त दी। प्रीति पटेल (वाराणसी) ने प्रतिभा (लखनऊ) को हराया, जबकि शीलू शानी (कानपुर) ने विधु केसरी (प्रयागराज) पर जीत दर्ज की।

बैंटमवेट (51–54 किग्रा) वर्ग में अर्पिता कुशवाहा (गोरखपुर) ने अक्षित्ता वर्मा (वाराणसी) को पराजित किया। राबिन (अलीगढ़) ने सुमन (देवपाटन) को हराया, जबकि संजना (सहारनपुर) ने निशा परिहार (कानपुर) को शिकस्त दी।

फेदरवेट (54–57 किग्रा) वर्ग में सुमन (मेरठ) ने अंकिता सिंह (प्रयागराज) को पराजित किया तथा मीनू (आगरा) ने विभा (आजमगढ़) को हराया। लाइटवेट (57–60 किग्रा) वर्ग में आरती मौर्य (आगरा) ने शिवांकी (सहारनपुर) पर विजय प्राप्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *