हरिदास संगीत समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कलाकार होंगे पुरस्कृत
अंतरराष्ट्रीय संगीत समारोह के लिए गठित राज्य स्तरीय कमेटी की बैठक हुई
लखनऊ। प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कलाकारों के प्रस्ताव पर संगीत सम्राट तानसेन के गुरू स्वामी हरिदास की स्मृति में अगले वर्ष 2026 के फरवरी या मार्च महीने में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगीत समारोह किए जाने पर सैद्धान्तिक सहमति बनी। विस्तार से विचार-विमर्श करके शासन स्तर से निर्णय लिया जाएगा।
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह गोमती नगर स्थित पर्यटन भवन में राज्य स्तरीय कमेटी की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वामी हरिदास जी प्रसिद्ध संगीतज्ञ थे। उन्होंने श्रीकृष्ण की भक्ति में अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया था। विभिन्न राज्यों में स्वामी हरिदास समारोह का आयोजन किया जाता है और उनके नाम पर पुरस्कार भी दिया जाता है। पद्मश्री लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने बैठक में हरिदास समारोह आयोजन की आवश्यकता एवं रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने मंत्री जी को अवगत कराया कि लखनऊ में तीन दिन के समारोह में उदीयमान कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होगा।
जयवीर सिंह ने कहा कि प्रस्तावित स्वामी हरिदास समारोह जनपद मथुरा के विभिन्न तीर्थ स्थलों के अलावा मथुरा के घाटों, रंगबिहारी मंदिर, वृंदावन, बरसाना आदि जगहों पर होगा। बेहतर प्रदर्शन करने वाले लोक कलाकारों को सम्मानजनक पुरस्कार दिया जायेगा। उभरते हुए युवा कलाकारों को जोड़ते हुए गुरू-शिष्य परंपरा को भी रेखांकित किया जाएगा। इस अवसर पर प्रमुख सचिव, पर्यटन एवं संस्कृति तथा धर्मार्थ कार्य अमृत अभिजात भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि पर्यटन मंत्री जी की अध्यक्षता में गठित राज्य स्तरीय कमेटी के सदस्यों के प्रस्ताव पर सैद्धान्तिक सहमति बन गई है। जल्द परीक्षण कर निर्णय लिया जाएगा।
इस अवसर पर पर्यटन सलाहकार श्री जेपी सिंह, अपर निदेशक संस्कृति डॉ0 सृष्टि धवन के अलावा प्रसिद्ध लोक गायिक मालिनी अवस्थी, संगीत नाटक अकादमिक के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष डॉ0 पूर्णिमा पांडेय, पूर्व कुलपति बीएसएस श्री विनोद कुमार, द्रुपद गायक एवं अन्य जाने माने शास्त्रीय संगीत गायक उपस्थित थे।