स्वच्छता और बुनियादी सुविधाओं की जमीनी हकीकत परखने के लिए लखनऊ के प्रभारी मंत्री ने किया औचक निरीक्षण

Anoop

October 18, 2025

लखनऊ के प्रभारी मंत्री नाइट स्वीपिंग व्यवस्था को सक्रिय करते हुए उसकी नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश

जोन-3 में कार्यरत कार्यदायी संस्था लखनऊ स्वच्छता अभियान (एलएसए) पर ₹10 लाख का जुर्माना

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री व लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने लखनऊ शहर में स्वच्छता और बुनियादी सुविधाओं की जमीनी हकीकत परखने विभिन्न जोनों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मेयर सुषमा खर्कवाल, नगर आयुक्त गौरव कुमार, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, नम्रता सिंह, मुख्य अभियंता सिविल महेश वर्मा व नगर निगम अधिकारी मौजूद रहे।

सुरेश कुमार खन्ना ने सबसे पहले जोन एक के अंतर्गत अमीनाबाद क्षेत्र में प्रकाश कुल्फी के पीछे स्थित घंटाघर पार्क परिसर का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि मंत्री जी ने कुछ समय पूर्व भी इस स्थल का दौरा किया था और वहां सफाई, पार्किंग एवं शौचालय की समुचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिए थे। मंत्री जी ने पाया कि स्थल पर विकास कार्य प्रगति पर है। उन्होंने यहां सड़क निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का शिलान्यास भी किया। साथ ही अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सभी कार्य 05 दिसंबर तक पूर्ण कर लिए जाएं ताकि यह स्थल आम नागरिकों के उपयोग के लिए शीघ्र तैयार हो सके।

मंत्री जी रकाबगंज आर्य समाज मंदिर रोड पहुंचे। यहां सड़क किनारे पड़े कूड़े के ढेर देखकर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस इलाके में नाइट स्वीपिंग व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से सक्रिय किया जाए और उसकी नियमित मॉनिटरिंग की जाए ताकि बाजार क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सुचारू बनी रहे। इसके बाद चौपटिया रोड क्षेत्र पहुंचे जहां कालीचरण मार्केट के आसपास सफाई व्यवस्था की स्थिति संतोषजनक पाई गई। मंत्री जी ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को नालियों की नियमित सफाई, नाइट स्वीपिंग की निरंतरता और सड़क किनारों पर कचरा न जमा होने देने के सख्त निर्देश दिए।

प्रभारी मंत्री ने इसके बाद डालीगंज से आईटी चौराहा मार्ग का निरीक्षण किया। यहां भी कई स्थानों पर कूड़े के ढेर देखने को मिले, जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों से नाराजगी जाहिर की। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि त्योहारों के समय साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मंत्री जी ने जोन 3 के राम-राम बैंक चौराहे का भी दौरा किया, जहां स्थानीय नागरिकों ने नालियों की नियमित सफाई न होने की शिकायत की। शिकायत सुनने के बाद उन्होंने अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नालियों की सफाई सुनिश्चित करने और नियमित निरीक्षण करने के आदेश दिए।

साथ ही चीफ इंजिनियर सिविल को पुराने नाले के निर्माण को जांचने और जरूरत पड़ने पर नए नाले के निर्माण को करने के निर्देश दिए। इसी दौरान राम-राम बैंक चौराहे से सचिवालय कॉलोनी की ओर जाने वाली सड़क पर जगह-जगह कूड़े के ढेर पाए गए। यह देखकर मंत्री जी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए सफाई कार्य में लापरवाही बरतने पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने नगर आयुक्त गौरव कुमार को निर्देश दिया कि जोन 3 में कार्यरत कार्यदायी संस्था लखनऊ स्वच्छता अभियान (एलएसए) द्वारा कार्यों में लापरवाही बरतने के कारण उस पर ₹10 लाख का जुर्माना लगाया जाए।

निरीक्षण के अंतिम चरण में मंत्री श्री सुरेश खन्ना जी विकास नगर मिनी स्टेडियम के पास बने अस्थायी पड़ाव घर पहुंचे। यहां नगर निगम की ओर से सफाई कार्य सुचारू रूप से होते पाया गया। हालांकि, स्थानीय निवासियों ने पड़ाव घर को अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग रखी। इस पर माननीय मंत्री जी ने नगर आयुक्त को उचित स्थान का विकल्प तलाशने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्योहारों के समय शहर की सफाई व्यवस्था में कोई ढिलाई स्वीकार्य नहीं है और सभी जोनल अधिकारियों को अपने क्षेत्र की जिम्मेदारी सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता नागरिकों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण उपलब्ध कराना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लापरवाही पाए जाने पर संबंधित ठेकेदारों और संस्थाओं पर आर्थिक दंड के साथ-साथ अनुबंध समाप्त करने की कार्रवाई भी की जाए।

महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के साथ-साथ नागरिकों को भी इसमें सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा, “नगर निगम अपने स्तर पर व्यवस्था बेहतर करने का प्रयास कर रहा है, लेकिन जब तक नागरिक स्वयं जिम्मेदारी नहीं लेंगे, तब तक स्वच्छ लखनऊ का लक्ष्य पूरा नहीं हो सकता।” इस दौरान नगर निगम अधिकारियों, क्षेत्रीय पार्षदगण, क्षेत्रीय प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार मिश्र सहित क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *