स्पेस स्टेशन से लौटे शुभांशु के स्वागत में उमड़ा लखनऊ, शुभांशु के नाम पर छात्रवृत्ति योजना शुरू करेगी प्रदेश सरकार, सीएम योगी ने की घोषणा

Anoop

August 25, 2025

हजारों की संख्या में लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर लगाए भारत माता की जय के नारे

सीएम योगी ने कहा कि इससे हमारे प्रदेश की युवा पीढ़ी को भी लाभ मिलेगा

लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से सफल मिशन पूरा करने के बाद लखनऊ लौटे शुभांशु का लखनऊ ने शानदार इस्तकबाल किया। एयरपोर्ट से लेकर उनके आवास तक सैकड़ों की भीड़ उन्हें देखने के लिए जमा हुई। यूपी सरकार अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के नाम पर छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस योजना की सोमवार को घोषणा की।

सीएम योगी सोमवार को लखनऊ के लोकभवन में ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के सम्मान में आयोजित नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के पहले अंतरिक्ष यात्री शुभांशु की उपलब्धियों पर  गर्व है। इस अभियान से पूरी दुनियाभर के लोगों ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत की ताकत देखी है। जल्द ही प्रदेश सरकार युवा पीढ़ी के लिए शुभांशु शुक्ला के नाम पर छात्रवृत्ति की योजना शुरू करेगी।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि चार दशक बाद भारत को अंतरिक्ष यात्रा का अवसर मिला। हर भारतवासी शुभांशु की यात्रा को विश्वास के साथ देख रहे थे। शुभांशु के पिता सचिवालय प्रशासन के कर्मचारी रहे हैं। उनके संस्कारों की वजह से भारत का सम्मान बढ़ा है। अंतरिक्ष यात्रा के दौरान 18 दिनों में शुभांशु ने 300 से भी अधिक बार पूरी पृथ्वी की परिक्रमा की है। ऐसे बहुत सारे लोग लखनऊ में रहते हैं जो कि अपने पूरे जीवन में पूरा लखनऊ भी नहीं घूम पाते हैं।

सीएम योगी ने कहा कि ये हमारे देश के लिए आज की ही सफलता नहीं है बल्कि उस विरासत का हिस्सा है, जो कि हमारे जीन्स में पहले से ही मौजूद है। ये हमारे देश की अविश्वविसनीय प्रतिभा का प्रदर्शन है। शुभांशु का अनुभव हमारे देश के अंतरिक्ष के क्षेत्र से जुड़े अन्य मिशन में मदद करने वाला साबित होगा। उनके अनुभवों से हमारी नई पीढ़ी सीखेगी। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से सफल मिशन पूरा कर लौटे लखनऊ के गौरव, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर भेंट की। मुख्यमंत्री ने उन्हें मिशन की सफलता के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

प्रदेशवासियों में खूब दिखा उत्साह

मुख्यमंत्री आवास पर मीडिया को शुभांशु शुक्ला ने बताया कि “जिस तरह का उत्साह और जिस तरह का एक्साइटमेंट मुझे देखने को मिला है, उससे मैं सच में बहुत कृतज्ञ महसूस कर रहा हूं। ऐसा लग रहा है जैसे मैं घर वापस आया हूं और यह बहुत अच्छा लगा। जिस तरह का प्यार व सपोर्ट लोग दिखा रहे हैं, उससे मैं बहुत खुश हूं। मुझे गर्व है कि मेरे एक मिशन के जरिए इतना उत्साह क्रिएट हो पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *