स्टेट सीनियर प्राइजमनी पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता में यूपी केसरी, यूपी कुमार व वीर अभिमन्यु टाइटल विजेता हुए पुरस्कृत

Anoop

July 29, 2025

मुख्यमंत्री गोरखपुर में आयोजित ‘प्रदेश स्तरीय सीनियर प्राइजमनी पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता’ में हुए शामिल

गोरखपुर में हुई पारंपरिक कुश्ती विजेताओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया पुरस्कृत

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार ने गोरखपुर में हुई ‘प्रदेश स्तरीय सीनियर प्राइजमनी पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता’ के समापन समारोह में विजेताओं को पुरस्कृत किया। ‘प्रदेश स्तरीय सीनियर प्राइजमनी पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता’ के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश केसरी, उत्तर प्रदेश कुमार तथा वीर अभिमन्यु टाइटल विजेताओं को पुरस्कार राशि, गदा व प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने नाग पंचमी की बधाई देते हुए कहा कि नाग पंचमी पर आयोजित पारंपरिक कुश्ती प्रतियोगिता पूर्वी उत्तर प्रदेश सहित पूरे उत्तर प्रदेश के लिए एक नया उत्साह व उमंग का प्रतिमान बन रही है। सैकड़ों वर्षों से गोरखनाथ मंदिर प्रांगण में आयोजित इस कुश्ती प्रतियोगिता में पहले पूर्वी उत्तर प्रदेश के नौजवान ही जुड़ते थे। लेकिन पिछले कुछ वर्षों से इस प्रतियोगिता में कुश्ती को कैरियर के रूप में आगे बढ़ाने वाले युवा भी जुड़ रहे हैं।
  

उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति प्राचीन काल से ही ‘शरीरमाद्यं खलु धर्म साधनम्’ अर्थात धर्म के सभी साधन एक स्वस्थ शरीर से पूरे हो सकते हैं, की अवधारणा को मानती है। स्वस्थ शरीर के लिए नियमित और अनुशासित दिनचर्या आवश्यक है। इस संयम व दिनचर्या के बाद हम सबको किसी न किसी खेल गतिविधि से जुड़ना चाहिए। खिलाड़ी जो नियमित अभ्यास के साथ अनुशासित भी रहते हैं, उनकी नियमित दिनचर्या भी बहुत संयमित रहती है। आलस्य का उनके जीवन में कोई स्थान नहीं रहता है। इसी कारण उनकी आरोग्यता, उनके लिए सदैव उपयोगी बनी रहती है। यही खिलाड़ी जब प्रोफेशनल रूप से खेल से जुड़ते हैं, तो न केवल अपने परिवार का बल्कि पूरे समाज, पूरे प्रदेश व पूरे राष्ट्र का नाम दुनिया में रोशन करते हैं।

11 वर्षों में प्रदेश के खिलाड़ियों ने ओलम्पिक, राष्ट्रमण्डल खेल, एशियन गेम्स, विश्व चैम्पियनशिप व अन्य राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी खेल की विविध विधाओं में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में विगत 08 वर्षों में प्रदेश सरकार ने खेल गतिविधियों में वृद्धि, खेल अवस्थापना सुविधाओं में वृद्धि तथा खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए अनेक कार्य किये हैं। प्रदेश सरकार द्वारा ओलम्पिक, कामनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स व अन्य अन्तरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का सार्वजनिक रूप से सम्मान करने के साथ ही जनपद स्तर, ब्लाक स्तर व ग्रामीण स्तर पर खेलकूद की गतिविधियों में वृद्धि हेतु अवस्थापना सुविधाओं में लगातार वृद्धि की गयी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब गांवों में खेल के मैदान उपलब्ध हैं। सरकार द्वारा ब्लॉक स्तर पर मिनी स्टेडियम, जनपद स्तर पर स्टेडियम बनाने का कार्य किया गया है। इसके साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा युवक मंगल दल व महिला मंगल दल को स्पोर्ट्स किट उपलब्ध कराये गये हैं। राज्य सरकार द्वारा ओलम्पिक, एशियन गेम्स, कामनवेल्थ गेम्स में मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को प्रदेश की खेल नीति के तहत नौकरी भी उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। अब तक 500 कुशल खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता के साथ सम्मानजनक नौकरी दी है।


मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हाल ही में आयोजित पुलिस वर्ल्ड चैम्पियनशिप में उत्तर प्रदेश पुलिस ने देश में प्रथम व विश्व में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। सरकार जब प्रोत्साहित करती है तो हमारा युवा अपनी पूरी ऊर्जा को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में लगा देता है। आज यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन उत्तर प्रदेश केसरी, उत्तर प्रदेश कुमार, वीर अभिमन्यु के रूप में इस कुश्ती प्रतियोगिता में भी देखने को मिला है। यहां प्रतिभाग करने वाले 300 खिलाड़ी अभिनंदन के पात्र हैं।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यहां आयोजित इस प्राइजमनी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी 300 पहलवानों का सम्मान करने के साथ ही, उत्तर प्रदेश केसरी के अन्तर्गत 80 किलोग्राम से अधिक भार वाले खिलाड़ियों में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को क्रमशः 01 लाख 01 हजार रुपये, 51 हजार रुपये व 21 हजार रुपये तथा गदा के साथ प्रमाण पत्र दिया गया है। उत्तर प्रदेश कुमार के अन्तर्गत 60-80 किलोग्राम भार में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को क्रमशः 01 लाख रुपये, 51 हजार रुपये व 21 हजार रुपये तथा गदा के साथ प्रमाण पत्र दिया गया है। 55-60 किलोग्राम भार में वीर अभिमन्यु पुरस्कार के तहत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को क्रमशः 51 हजार रुपये, 25 हजार रुपये एवं 11 हजार रुपये व गदा के साथ प्रमाण पत्र दिया गया है। खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में शुरू खेलो इण्डिया कार्यक्रम, सांसद खेल प्रतियोगिता के माध्यम से देश व प्रदेश के युवाओं को आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *