सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, आरोपी को पकड़ने के लिए की घेराबंदी
आरोपी को जल्द काबू में लेने की कोशिश जारी, शव को भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए
रामपुर। रामपुर में शनिवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई। भोजन बनाने के दौरान पति ने अपनी पत्नी को तमंचे से गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी अपने पड़ोसी की छत पर चढ़ गया और हाथ में तमंचा लहराते हुए पुलिस का सामना कर रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़ने के लिए घेराबंदी कर ली। पुलिस लगातार उसे आत्मसमर्पण के लिए समझाने का प्रयास कर रही है। स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद चल रहा था। फिलहाल पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है और आरोपी को जल्द काबू में लेने की कोशिश जारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

