सीबीएसई क्लस्टर-4 खेल प्रतिस्पर्धा में बच्चों ने प्रतिभा दिखाई

लखनऊ। सेठ एमआर जयपुरिया एवं लखनऊ खेल प्राधिकरण की प्रतियोगिता के दूसरे दिन बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। अंडर 14 लॉन्ग जंप गर्ल्स में पलक मिश्रा लखनऊ पब्लिक स्कूल, गोमती नगर लखनऊ प्रथम, आकांक्षा सेंगर सेंट थॉमस स्कूल चित्रकूट द्वितीय, अमरिंदर कौर एसआरजी मेमोरियल अकेडमी लखीमपुर खीरी तृतीय रहीं। वहीं अंडर 14 बॉयज लॉन्ग जंप में अर्पित यादव माउंट लिट्रा स्कूल इटावा प्रथम, विद्या ज्ञान स्कूल सीतापुर द्वितीय, उत्कर्ष सिंह पीटी बाबू राम पांडेय अकेडमी औरैया तृतीय रही। अंडर 17 साक्षी सिंह कन्नौज पब्लिक स्कूल कन्नौज प्रथम, सिद्धि आर्मी पब्लिक स्कूल लखनऊ कैंट द्वितीय, मीनाक्षी शुक्ला दिल्ली पब्लिक स्कूल कानपुर तृतीय स्थान पर रहीं। शॉट पुट अंडर 14 बॉयज में अरमान, एसेंट पब्लिक स्कूल, कानपुर प्रथम, गर्ल्स आरोही सिंह विद्या निकेतन स्कूल कानपुर प्रथम और अंडर-17 ब्वायज में प्रशांत यादव आर्मी पब्लिक स्कूल फरूखाबाद, अलका यादव संजोस अकादेमी औरया में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
100 मी. रेस बॉयज अंडर- 14 गोल्ड आर्यन गोस्वामी एस एस पब्लिक स्कूल झांसी, वर्षा ब्राइटलैंड स्कूल, लखनऊ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर 17 ब्वायज में वर्धन दीक्षित आर्मी पब्लिक स्कूल फर्रुखाबाद और अंडर 17 गर्ल्स में रिद्धिमा सिंह विद्या पब्लिक स्कूल सीतापुर प्रथम रही। सेठ एमआर जयपुरिया कानपुर रोड कैंपस स्कूल की प्रधानाचार्य पूनम गौतम ने बच्चों को बधाई देते हुए उनको खेल में ऐसे ही आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि खेल का मकसद खेल खेलना है। हमें निरंतर अपने आप को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करना चाहिए और खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए और उन्होंने सभी बच्चों को इस खेल प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए बधाई दी।