सीएम योगी पहुंचे अलीगढ़, की जनप्रतिनिधियों से बैठक, लोकार्पण-शिलान्यास और जनसभा

Anoop

August 5, 2025

सीएम ने 1194 करोड़ 75 लाख की 188 परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास किया

आईटीआई हेलीपैड से कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचकर जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह अलीगढ़ पहुंचे और 1194 करोड़ 75 लाख रुपये की कुल 188 परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास किया। आईटीआई हेलीपैड से कलेक्ट्रेट सभागर पहुंचे। वहां वह जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में अलीगढ़, हाथरस, एटा और कासगंज से जनप्रतिनिधियों ने सीएम योगी के समक्ष अपने क्षेत्र की समस्याएं रखीं। सीएम योगी ने समस्याओं के निस्तारण कराने का आश्वासन दिया।

बैठक के बाद सीएम योगी नुमाइश ग्राउंड पहुंचे। वहां अलीगढ़ मंडल के लिए 1194 करोड़ की 188 परियोजनाओं  का लोकार्पण-शिलान्यास  किया। सीएम योगी ने सीएम युवा, विश्वकर्मा श्रम सम्मान, 70 प्लस आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड, एनआरएलएम क्रेडिट लिंकेज चैक, पीएम एवं सीएम आवास लाभार्थीगनों को लाभान्वित करने के साथ ही विद्यार्थियों को टैबलेट वितरण एवं अन्न प्रासन्न भी कराया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को भी संबोधित किया। सीएम योगी ने प्रमुख योजनाओं में 44.57 करोड़ से बनी बी-श्रेणी की विधि विज्ञान प्रयोगशाला, 139.66 करोड़ लागत की अलीगढ़ पेयजल पुनर्गठन योजना-3 का लोकर्पण किया। इसके अलावा 4.18 करोड़ से शहर के स्काई टॉवर में बना भूमिगत जलाशय, 8.10 करोड़ अतरौली के हरदोई में बना राजकीय महाविद्यालय, 20.93 करोड़ से अतरौली से स्टेशन रोड का चौड़ीकरण निर्माण का लोकार्पण किया।

इन योजनाओं का हुआ शिलान्यास

सीएम योगी ने 49.47 करोड़ से फूड क्राफ्ट संस्थान के उच्चीकरण का निर्माण, 1.43 करोड़ से अतरौली के बहरावद में अभ्युदय कंपोजिट स्कूल, 21.13 करोड़ से गोंडा रोड के निर्माण व सुदृढ़ीकरण का कार्य, 28.25 करोड़ से गोपी-भिलावली मार्ग का निर्माण-सुदृढ़ीकरण, 295.92 करोड़ से अलीगढ़-रामघाट मार्ग 4-लेन का निर्माण का शिलान्यास किया।  सीएम योगी ने प्रमुख योजनाओं में 44.57 करोड़ से बनी बी-श्रेणी की विधि विज्ञान प्रयोगशाला, 139.66 करोड़ लागत की अलीगढ़ पेयजल पुनर्गठन योजना-3 का लोकर्पण किया। इसके अलावा 4.18 करोड़ से शहर के स्काई टॉवर में बना भूमिगत जलाशय, 8.10 करोड़ अतरौली के हरदोई में बना राजकीय महाविद्यालय, 20.93 करोड़ से अतरौली से स्टेशन रोड का चौड़ीकरण निर्माण का लोकार्पण किया।

इन योजनाओं का हुआ शिलान्यास

सीएम योगी ने 49.47 करोड़ से फूड क्राफ्ट संस्थान के उच्चीकरण का निर्माण, 1.43 करोड़ से अतरौली के बहरावद में अभ्युदय कंपोजिट स्कूल, 21.13 करोड़ से गोंडा रोड के निर्माण व सुदृढ़ीकरण का कार्य, 28.25 करोड़ से गोपी-भिलावली मार्ग का निर्माण-सुदृढ़ीकरण, 295.92 करोड़ से अलीगढ़-रामघाट मार्ग 4-लेन का निर्माण का शिलान्यास किया।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *