सावन सोमवार को शिवलिंग पर चढ़ाएं महादेव की ये 5 प्रिय चीजें, जीवन में आएगा बड़ा बदलाव, भाग्य खुद चलकर आएगा आपके पास

Byanoopnbt@gmail.com

July 21, 2025

सावन का सोमवार शिव भक्ति के लिए सबसे उत्तम माना जाता है। इस दिन भक्त महादेव को प्रसन्न करने के लिए उन्हें प्रिय वस्तुएं अर्पित करते हैं।

सावन के दूसरे सोमवार पर शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं?

हिंदू धर्म में सावन का महीना बेहद पवित्र माना जाता है। यह महीना देवों के देव महादेव को समर्पित माना जाता है। इस साल श्रावण मास की शुरुआत 11 जुलाई से हुई है और इसका समापन 9 अगस्त को होगा। मान्यता है कि इस अवधि में भगवान शिव की पूजा और भक्ति करने से वह बेहद प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं। वहीं, सावन के सोमवार का विशेष महत्व है, क्योंकि यह दिन स्वयं शिव जी को समर्पित है। बता दें कि सावन का पहला सोमवार बीत चुका है और अब 21 जुलाई को दूसरा सोमवार पड़ने जा रहा है। ऐसे में भक्तों के मन में यह जानने की उत्सुकता है कि इस दिन शिवलिंग पर कौन-कौन सी चीजें अर्पित करनी चाहिए ताकि भोलेनाथ की कृपा प्राप्त हो सके। तो चलिए जानते हैं कि इस बार सावन के दूसरे सोमवार को भगवान शिव को क्या-क्या चढ़ाना शुभ रहेगा।

चंदन

भगवान शिव को भस्म और चंदन अत्यंत प्रिय हैं। मान्यता है कि शिव पूजा के बाद शिवलिंग पर चंदन से त्रिपुंड लगाने से भोलेनाथ शीघ्र प्रसन्न होते हैं और भक्त की हर मनोकामना पूरी करते हैं।

काला तिल

सावन के दूसरे सोमवार को शिवलिंग पर काले तिल अर्पित करना अत्यंत शुभ माना जाता है। मान्यता है कि शिवलिंग पर काले तिल चढ़ाने से पापों का नाश होता है और पुण्य की प्राप्ति होती है।

गेहूं

सावन सोमवार के दिन शिवलिंग पर गेहूं भी जरूर अर्पित करें। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन शिवलिंग पर गेहूं चढ़ाने से संतान सुख की प्राप्ति होती है और परिवार में खुशहाली आती है।

इत्र

महादेव को इत्र बेहद प्रिय हैं। ऐसी मान्यता है कि सावन सोमवार के दिन शिवलिंग पर इत्र अर्पित करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और साधक की सभी इच्छाएं शीघ्र पूरी करते हैं।

घी

मान्यता है कि शिवलिंग पर घी का लेप लगाने से साधक के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और सभी रुके हुए कार्यों में सफलता मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *