सनातन महापरिषद् भारत ने पीएम मोदी के 75वें जन्मदिवस पर किया भव्य आयोजन
सेवार्थ वृद्धाश्रम राजाजीपुरम में कार्यक्रम कर फल-मिष्ठान वितरित कर लिया आर्शीवाद
लखनऊ। सनातन महापरिषद् भारत ने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के 75वें जन्मदिवस पर बुजुर्गों की सेवा कर आर्शीवाद लिया। महापरिषद की ओर से सेवार्थ वृद्धाश्रम राजाजीपुरम, लखनऊ में कार्यक्रम किया गया। जहां वृद्धा आश्रम में रह रहे लगभग 28 बुजुर्गों व माताओं के साथ भावनात्मक पल बिताए। महापरिषद के पदाधिकारियों व सदस्यों ने पौधरोवण कर पर्यावरण सरंक्षण का संकल्प दोहराया।
सनातन महापरिषद् राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीएम पांडेय, उप्र सनातन महापरिषद् के अध्यक्ष एके सक्सेना ने महापरिषद सदस्यों के दल के साथ असहाय माताओं-वृद्ध पितातुल्य जनों को पटका व माला पहनाकर सम्मान किया और फल व मिष्ठान का वितरण किया। सनातन महापरिषद् के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीएम पांडेय ने कहा कि आज पूरे देश में विश्वकर्मा पूजा मनाई जा रही है और विश्व के रचियता व शिल्पकार विश्वकर्मा जी हैं। वृद्धाश्रम में मौजूद वृद्धजन विश्वकर्मा जी की प्रतिमूर्ति समान हैं। यहां के सभी वृद्धजन हमारा परिवार हैं और मैं व सनातन महापरिषद् भारत उनकी हर समस्या में उनके साथ हमेशा खड़े रहेंगे।

सीएम पांडेय व एके सक्सेना के नेतृत्व में पर्यावरण सरंक्षण के लिए ई-ब्लाक शनिदेव ओंकारेश्वर मंदिर पार्क राजाजीपुरम में वृहद वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर सनातन महापरिषद् के सोशल मीडिया प्रभारी दीपक वर्मा, रजनी मिश्रा, मधु पराशर, कला एवं संस्कृति प्रमुख रूपाली गर्ग, लखनऊ मंडल अध्यक्ष परेश गौड़, प्रवक्ता आचार्य विमल सक्सेना, रिटायर्ड संयुक्त सचिव अरविन्द प्रधान, सचेतक रिटायर्ड विशेष सचिव दिनेश चंद्र, राघवेन्द्र मिश्रा, करन सिंह, जसविन्दर सिंह व वृद्धाश्रम की संचालिका सीमा समेत अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे। सनातन महापरिषद् भारत के अध्यक्ष एके सक्सेना ने बताया कि उप्र सनातन महापरिषद् के विस्तार एवं गहन चर्चा के लिये एक बैठक 21 सितम्बर दिन रविवार को ज्ञान सरोवर विद्यालय, निकट कालिन्दी पार्क, वृंदावन योजना, लखनऊ में होगी। जिसमें सनातन महापरिषद् भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीएस रावत भी शामिल होंगे।