विश्व फोटोग्रॉफी दिवस पर आर्ट्स कालेज में फोटो प्रदर्शनी लगी

Anoop

August 20, 2025

पूर्व प्रिंसीपल जयकृष्ण अग्रवाल ने साझा कीं आर्ट्स कालेज की स्मृतियां

कैबिनेट मंत्री असीम अरुण ने किया फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ

लखनऊ। कालेज ऑफ आर्ट्स सोसायटी (CAPS) की ओर से कला एवं शिल्प महाविद्यालय में तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी की शुरुआत हुई। विश्व फोटोग्रॉफी दिवस पर 19 से 21 अगस्त तक आयोजित इस प्रदर्शनी में लगभग 150 फोटो प्रदर्शित किए गए हैं। इस वार्षिक प्रदर्शनी ‘Whispers of Light – Season 5’ का शुभारंभ यूपी के समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण असीम अरुण ने की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन छात्रों और आम जन में फोटोग्राफी जैसी सृजनात्मक विधा के प्रचार-प्रसार के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।

प्रदर्शनी में क्रिएटिव, कमर्शियल, लैंडस्केप और पोर्ट्रेटर शैली के की तस्वीरें प्रदर्शित की गई। प्रदर्शनी में पुराने एंटीक कैमरों को प्रदर्शित किया गया। कला एवं शिल्प महाविद्यालय के प्रिंसीपल रतन कुमार ने कार्यक्रम समन्वयक अतुल हुंडू व फोटोग्राफी विभाग के स्टूडेंट्स की मेहनत, लगन को सराहा। आयोजन समिति में राजीव, मयंक रस्तोगी, सौरभ अग्रवाल, पायल कीर्ति, यथ, यश्ची, वेदांत सहित अन्य स्टूडेंट्स का विशेष योगदान रहा। प्रदर्शनी में वैचारिक चित्रों से लेकर वृत्तचित्र शैली, प्रयोगात्मक दृश्य और कल्पना से कैद किए गए रोज़मर्रा के पलों को प्रदर्शित किया गया था। समन्वयक अतुल हुंडू ने कहा कि 17 अगस्त से फोटोवॉक आयोजित किया गया। जिसमें खींचे गए चयनित फोटो व उनके स्लाइड शो को भी प्रदर्शित किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व प्रिंसीपल अलोक कुमार, रविकांत पांडेय, सुबीर रॉय, अनीता कनौजिया, बिंदु अरोरा सहित अनेक गणमान्य मौजूद रहे।

लखनऊ के इतिहास को संजोना है, तो रिवाइवल की जरूरत है: जयकृष्ण अग्रवाल

फोटोग्रॉफी के क्षेत्र में लखनऊ के दिग्गज कलाकारों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर तक प्रदेश का नाम रोशन किया है। देश के पांच ओल्डेस्ट आर्ट्स कालेज में एक लखनऊ के कला एवं शिल्प महाविद्यालय शुमार रहा है। आर्ट्स कालेज के पूर्व प्रिंसीपल 85 वर्षीय जयकृष्ण अग्रवाल ने फोटोग्रॉफी के सुनहरे अतीत को साझा किया। आर्ट्स कालेज में वर्ष 1930 के आसपास प्रख्यात चित्रकार ललित मोहन सेन ने यूपी एम्च्योर फोटोग्रॉफी सोसायटी की स्थापना की थी। उस समय लखनऊ आर्ट्स कालेज में भी इसकी शुरुआत हुई। इस सोसायटी के जरिए कई इंटरनेशनल प्रदर्शनियां आयोजित हुईं। आर्टस कालेज में उस एग्जीबिशन के लिए कलाकारों, स्टूडेंट्स में उत्साह हुआ करता था। कालेज के प्रिंसीपल प्रख्यात फोटोग्रॉफर पीसी लिटिल जी ने खासकर यूपी की फोटोग्रॉफी को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया। सोसायटी के सेक्रेटरी एससी सिन्हा हुआ करते थे। अस्सी-नब्बे के दशक में सोसायटी बंद हो गई।

इसके बाद वर्ष 1935 के आसपास यूपी आर्टिस्ट एसोसिएशन का गठन हुआ। इस एसोसिएशन की स्थापना कालेज प्रिंसीपल ललित मोहन सेन, प्रख्यात चित्रकार, प्रिंसीपल रणबीर सिंह बिष्ट व मदन लाल नागर थे। फोटोग्रॉफी श्रेय खासकर हीरा सिंह को भी जाता है। बाद में दोनों संस्थाएं खत्म हो गईं। आर्ट्स कालेज के शिक्षक चर्चित फोटोग्रॉफर भूपेश लिटिल ने अरसे तक द होराइजन इंटरनेशनल एग्जीबिशन आर्गेनाइज की। इसके बाद छिटपुट प्रयासों के अलावा अभी तक फोटोग्रॉफी में गंभीरता से ठोस काम नहीं हुआ। जय कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि लखनऊ के इतिहास को संजोना है, तो रिवाइवल की जरूरत है। आर्ट्स कालेज लखनऊ की एलुमिनाई एसोसिएशन, लखनऊ विश्वविद्यालय व आर्ट्स कालेज के शिक्षक, छात्रों को प्रयास करने होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *