विराज सागर दास बने लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष

Anoop

September 25, 2025

लखनऊ ओलंपिक एसो. अधिक सशक्त हो नई ऊंचाइयां हासिल करे: विराज सागर

यह निर्णय यूपीओए की हाल ही में  हुई साधारण सभा की बैठक में लिया गया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन (यूपीओए) के अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के चेयरमैन विराज सागर दास को लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन का अध्यक्ष चुन लिया गया है। 

यह निर्णय यूपीओए की हाल ही में  हुई साधारण सभा की बैठक में लिया गया, जहां लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन की संस्तुति को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई। अध्यक्ष पद संभालने के बाद विराज सागर दास ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि लखनऊ में खेलों को नई दिशा दी जाए और शहर के ओलंपिक मूवमेंट की एक अलग पहचान मिले।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय ने कहा कि कि विराज सागर दास खेलों के प्रति निरंतर समर्पण और प्रतिबद्धता दिखा रहे हैं, जो अनुकरणीय है। उन्होंने विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन और अधिक सशक्त होकर नई ऊंचाइयां हासिल करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *