– गांव गरीब के कल्याण के लिए समर्पित उत्तर प्रदेश सरकार
– महिला सशक्तिकरण, ग्रामीण विकास योजनाओं पर तेज़ी से काम
लखनऊ/वाराणसी । उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में ग्राम्य विकास विभाग की समीक्षा बैठक सर्किट हाउस सभागार, वाराणसी में संपन्न हुई। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विकसित भारत के विजन को हर हाल में मूर्त रूप देना है। सरकार गांव-गरीब के कल्याण के लिए समर्पित भाव से निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है और ग्राम्य विकास विभाग की योजनाओं से सभी पात्र लाभार्थियों को लाभ सुनिश्चित कराया जा रहा है। महिलाओं के स्वावलंबन व आत्मनिर्भरता की दिशा में सरकार के कदम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।
उन्होंने एनआरएलएम योजना के अंतर्गत प्रदेश में एक करोड़ लखपति दीदी बनाने के लक्ष्य की प्रगति की समीक्षा की और अधिक से अधिक समूह गठित करने के निर्देश दिए। जिन स्वयं सहायता समूहों को अब तक रिवॉल्विंग फंड उपलब्ध नहीं हुआ है, उन्हें शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा गया। जनपद में संचालित सभी टीएचआर प्लांट को सोलर आधारित करने की कार्यवाही तेज़ करने के निर्देश दिए गए।
सीएसआर के अंतर्गत निर्माणाधीन बारात घरों को शीघ्र पूर्ण कर समूहों के माध्यम से संचालित कराने, तथा ग्राम की समस्या ग्राम में समाधान के तहत प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित होने वाली ग्राम चौपाल को नियमित कराने पर जोर दिया गया। खाद्य प्रसंस्करण विभाग की योजनाओं का पंपलेट के माध्यम से गांव-गांव प्रचार प्रसार तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत में यूनिट स्थापित कराने को भी प्राथमिकता देने को कहा गया।
बाबा साहब अंबेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि इस योजना से लाभान्वित हो चुके उन पात्रों, जिनका रोजगार प्रारंभ हो चुका है, को अगली बैठक में बुलाया जाए। इसके साथ ही अमृत सरोवरों की सफाई एवं जल-भराव को पूर्णतः सुनिश्चित करने पर भी बल दिया गया। पीएमजीएसवाई के अंतर्गत निर्मित सड़कों की गुणवत्ता व प्रगति की जानकारी ली गई।
उप मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि राज्य सरकार की जितनी भी कल्याणकारी योजनाएं हैं, उन्हें ग्राम पंचायत एवं ब्लॉक स्तर पर इस प्रकार क्रियान्वित किया जाए कि प्रत्येक पात्र परिवार तक हर योजना का लाभ पहुंचना सुनिश्चित हो। बैठक के दौरान सीडीओ श्री प्रखर कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में 6 टीएचआर प्लांट संचालित हैं, जिन्हें शीघ्र ही सोलरयुक्त किया जाएगा।
जनपद में कुल 60 बारात घरों का निर्माण प्रस्तावित है, जिनमें से 8 पूर्ण हो चुके हैं और उनका संचालन जल्द शुरू कराया जाएगा। प्रत्येक शुक्रवार को नियमित ग्राम चौपाल आयोजित हो रही है, जिनमें स्वयं उपस्थित होकर शिकायतों का त्वरित निस्तारण कराया जा रहा है। अंत में सीडीओ ने उप मुख्यमंत्री सहित उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। बैठक में संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

