वर्ल्ड फोटोग्रॉफी डे (19 अगस्त) को वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के अवसर पर
‘द यूथ फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन’ ‘TYPA’ की तीन दिवसीय 9वीं फ़ोटो प्रदर्शनी
लखनऊ। वर्ल्ड फोटोग्रॉफी डे (19 अगस्त) को वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के अवसर पर ‘द यूथ फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन’ ‘TYPA’ की तीन दिवसीय 9वीं फ़ोटो प्रदर्शनी का आगाज हुआ। इस खास मौके पर आज से ही देश-दुनिया के फोटोग्राफर अपनी हजार शब्दों से गूंथी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भेजकर बधाई दे रहे हैं। प्रदर्शनी में लखनऊ समेत देशभर के फोटोग्रॉफर्स की चुनिंदा तस्वीरों को प्रदर्शित किया गया है। सोमवार को उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कला स्रोत आर्ट गैलरी, अलीगंज में प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। डिप्टी सीएम तस्वीरों को देखकर छायाकारों के संघर्ष और उनके काम की खूब सराहना की। इस दौरान सीनियर फोटो जर्नलिस्ट मनोज छाबड़ा, संदीप रस्तोगी, सतेंद्र मेहरोत्रा, मो मुकीद, दीपक गुप्ता समेत शहर के विभिन्न समाचार पत्रों के अनेक फोटो जर्नलिस्ट मौजूद रहे।
तस्वीरें देखकर डिप्टी सीएम बोले- ‘ऐसी तस्वीरें खींचना मुश्किल है’
द यूथ फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन की इस फोटो प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन किया। केशव प्रसाद मौर्य की नजर सबसे पहले अपनी ही तस्वीर पर पड़ी, जिसे देखकर उनके मुंह से मुस्कुराते हुए बोले ‘वाह’ । उन्होंने पूरी आर्ट गैलरी में घूम-घूम कर एक-एक तस्वीर को बड़ी ही बारीकी से ठहरकर देखा। उन्होंने पत्रकारिता जगत से जुड़े फोटोग्राफर्स की तस्वीरों को चिन्हित करते हुए कहा कि आप लोग बहुत परिश्रम करते हैं। ऐसी तस्वीरें खींचना बेहद मुश्किल होता है। फील्ड पर रहकर छायाकार एक-एक तस्वीर को अपने कमरे में कैद करने के लिए कितना संघर्ष करते हैं, वह इस फोटो प्रदर्शनी में साफ-साफ दिखाई देता है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार हमेशा आपके साथ है, इसके साथ ही उन्होंने अपने निर्धारित कार्यक्रम से वापस लौटकर दोबारा इस प्रदर्शनी में आने का आश्वासन दिया।
सीनियर फोटो जर्नलिस्ट दीपक ने बताया कि प्रदर्शनी की शुरुआत वर्ष 2015 में हुई। जिसमें लोकल, लखनऊ के बाहर के और देश-विदेश के फोटोग्रॉफर्स की फोटो भी प्रदर्शित की गईं हैं। इसमें आर्ट्स कालेज समेत अन्य कला विद्यालय के, विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं के अलावा प्रोफसनल्स की लगभग डेढ़ सौ फोटोज प्रदर्शित की गईं हैं।
महाकुम्भ के साधु-संतों व पशु-पक्षियों की तस्वीरों ने जीता लोगों का दिल
फोटो प्रदर्शनी में छायाकारों की महाकुंभ के दौरान कैमरे में कैद किए गए रोमांचक पलों को फोटोप्रेमी देखते रहे। तस्वीरों में साधु-संतों के अलावा अन्य आकर्षित करने वाले पल भी दिखाए गए। इसके अलावा नेचर, वाइल्ड लाइफ, लैंड स्केप, स्पोर्ट्स, मोहर्रम, राजनीति, पहाड़ों के दुर्लभ दृश्यों को लोग निहारते रहे। द यूथ फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाहिर सिद्दीकी ने कहा कि फोटोग्राफी का शौक अब लोगों में बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। छोटे-छोटे बच्चों में भी फोटोग्राफी को लेकर अच्छा खासा जुड़ाव देखने को मिलता है। ऐसे में बच्चों के माता-पिता को चाहिए कि वे अपने बच्चों को मोबाइल फोन के गेम से दूर रखकर मोबाइल फोन का उपयोग फोटोग्राफी जैसी चीजों के लिए करने को प्रेरित करना चाहिए, जिससे उनके हुनर निकलकर बाहर आए।

विश्व फोटोग्रॉफी दिवस पर कला एवं शिल्प महाविद्यालय में प्रदर्शनी आज से
आर्ट्स कालेज लखनऊ के शिक्षक सीनियर फोटो जर्नलिस्ट अतुल हुंडू ने बताया कि कला एवं शिल्प महाविद्यालय में विश्व फोटोग्रॉफी दिवस पर फोटो प्रदर्शनी का आयोजन 19 अगस्त को किया जा रहा है। जिसमें आर्ट्स कालेज के स्टूडेंट्स के अलावा विभिन्न कला महाविद्यालय, फ्रीलांसर, शौकिया फोटोग्रॉफर्स के खींचे गए फोटोग्रॉफ्स को प्रदर्शित किया जायेगा। प्रदर्शनी के बाबत 15 व 17 अगस्त को फोटो वॉक आयोजित हुआ था। प्रदर्शनी के अलावा टॉक शो, बुक एग्जीबिशन, पुराने कैमरों को प्रदर्शित किया जायेगा। प्रदर्शनी का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री असीम अरूण करेंगे। प्रदर्शनी 19 से 21 अगस्त तक लगी रहेगी।