लोकबंधु अस्पताल में 50 यूनिट स्वैच्छिक रक्तदान, रक्तदाताओं की भागीदारी
श्री लाल बहादुर शास्त्री सेवा समिति पदाधिकारियों व सदस्यों ने लगाया रक्तदान शिविर
लखनऊ। श्री लाल बहादुर शास्त्री सेवा समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। लोकबंधु श्री राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय में रक्तदाताओं ने 50 यूनिट स्वैच्छिक रक्तदान किया। संस्था के अध्यक्ष रितेश श्रीवास्तव ने बताया कि संस्था विगत 8 वर्षों से समाज के वंचित लोगों के उत्थान में समय-समय पर कई सामाजिक कार्यों में संलग्न हैं। मुख्य अतिथि भाजपा नगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने शिविर का उद्घाटन किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा नगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, विशिष्ट अतिथि उमेश श्रीवास्तव आईपीएस, समाज सेविका डॉ. ज्योत्सना श्रीवास्तव, अस्पताल की निदेशक डॉ. संगीता गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक राजीव दीक्षित, डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी, प्रकाश उपाध्याग एवं अस्पताल कर्मचारी व संस्था के पदाधिकारी तरुण श्रीवास्तव (महामंत्री), आलोक श्रीवास्तव, महेश अस्थाना, अशोक कुमार मिश्रा, विकास श्रीवास्तव, राजीव सिंह, दुर्गेश श्रीवास्तव, शशांक सिंह, कमल कुमार, दिनेश श्रीवास्तव, प्रमोद सिंह, अमित श्रीवास्तव, एडवोकेट मनीष चौहान, अशोक तिवारी, अदल दीक्षित, रुपेन्द्र कुमार, आनंद गुप्ता, शिव कुमार, वरुण गुप्ता, आशीष गुप्ता, आदित्य कुशवाहा, मो. अनवर एवं समिति सदस्य व रक्तदाता मौजूद रहे।

